बैज के ज़रिए पैसे कमाना
लाइव जाएँ और पैसे कमाएँ.
जब आप बैज के साथ लाइव जाते हैं, तो दर्शक आपको सपोर्ट करने और ज़्यादा पहचान पाने के लिए बैज खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप उस कंटेंट से पैसे कमाते हैं, जो आप पहले बना रहे हैं.
प्रोफ़ेशनल की तरह कमाई करें
बैज कमाने के बारे में सभी चीज़ों की जानकारी लें
जब दर्शक बैज खरीदते हैं, तो आपको सपोर्टर के यूज़रनेम के आगे दिल दिखाई देंगे. आप खरीदे गए बैज की कुल संख्या और अपनी कुल कमाई के साथ-साथ अपने तय किए गए किसी भी लक्ष्य की प्रोग्रेस भी देख सकते हैं. कमाई की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, अपने लाइव के दौरान “देखें” पर टैप करें. अपने बैज की कुल संख्या देखने के लिए, अपना लाइव खत्म होने के बाद किसी भी समय अपने प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड में “बैज” पर जाएँ.
दर्शक आपके लाइव के दौरान $0.99, $1.99 और $4.99 में कई बैज खरीद सकते हैं -- बैज खरीदारों को पहचानना न भूलें!
कमाई करने के ज़्यादा तरीके ढूँढें.
क्रिएटर स्पॉटलाइट
बैज से @charleeatkins को और भी मदद मिली
फ़िटनेस क्रिएटर चार्ली एटकिंस ने अपने लाइव वीडियो पर अपने दर्शकों के लिए बैज के ज़रिए सपोर्ट देने के लिए एक और तरीके से सपोर्ट दिया.
बैज से जुड़े सुझाव
अपने बैज गेम को बेहतर बनाएँ
Live की ही तरह बैज में भी सामान्य नियमों का पालन किया जाता है
अगर आप लाइव वीडियो बनाने में माहिर हो गए हैं, तो आप बैज में भी माहिर हो सकते हैं. अगर आप बैज की सुविधा चालू करने जा रहे हैं और आप बैज के बारे में फिर से जानना चाहते हैं, तो Live पेज पर जाएँ.
अपने सपोर्टर को शामिल करें
अपने सपोर्टर से पूछें कि आपके लाइव होने से पहले वे स्टोरीज़ में क्या देखना चाहते हैं. अपने Live के दौरान, आप यह देख सकते हैं कि बैज किसने खरीदा है, ताकि आप अपने सपोर्टर्स के साथ एंगेज हो सकें.
दर्शकों को बताएँ कि बैज की सुविधा चालू है
दर्शक अलग-अलग समय पर जुड़ते हैं, इसलिए उन्हें याद दिलाएँ कि बैज की सुविधा आपके लाइव वीडियो की शुरुआत, बीच और आखिर में चालू होती है.
अपने सपोर्टर को धन्यवाद दें
स्टोरीज़ में धन्यवाद वाले स्टिकर का उपयोग करके लाइव के दौरान और उसके बाद अपने सपोर्टर का नाम लेकर उन्हें धन्यवाद कहना न भूलें.
बैज के लक्ष्य शेयर करें
अपने Live का लक्ष्य शेयर करके और उसे कमेंट के रूप में पिन करके दर्शकों को आपके काम में अच्छे तरीके से शामिल किया जा सकता है और उन्हें बैज खरीदने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सकता है.
सपोर्टर को पहचानें
जब भी सपोर्टर्स बैज खरीदते हैं या आप माइलस्टोन हासिल करते हैं, तो Instagram आपको एक रिमाइंडर भेजेगा -- अपने सपोर्टर्स को एक या उससे ज़्यादा बैज खरीदने पर या माइलस्टोन हासिल करने पर उनका नाम लेकर धन्यवाद दें.
आगे बढ़ते जाएँ
बैज के साथ शुरुआत कैसे करें
मन में कुछ सवाल हैं?
सपोर्टर कितने बैज खरीद सकते हैं?
वे हर लाइव वीडियो में $250 अमेरिकी डॉलर तक जितने चाहें उतने बैज खरीद सकते हैं.
लाइव में बैज से मुझे पहली कमाई कब मिलती है?
जब आप कम से कम $100 की कमाई कर लेते हैं, तब आपको पेमेंट मिलता है. इसके बाद, आपके बैंक के आधार पर, पेमेंट आने में 1-7 कामकाजी दिनों का समय लग सकता है.
जब आप बैज खरीदते हैं, तो क्या कोई ट्रांज़ेक्शन शुल्क लगता है?
Google और Apple द्वारा शुल्क के रूप में ऐप में की गई सभी खरीदारियों का 30% काटा जाता है. फ़िलहाल Instagram को फ़ीस में से कोई हिस्सा नहीं मिलता है.