खुद को ज़ाहिर करें

कंटेंट स्ट्रेटेजी बनाना

@lauriseirl, @deepica, @kali.ledger, @presidentkennedy, @plantkween, @carolinagelen के साथ

आपके पास लोगों को बताने के लिए कुछ है. लेकिन आप उसे लोगों तक कैसे पहुँचाएँगे? और इसी जगह कंटेंट स्ट्रेटेजी की भूमिका शुरू होती है. यहाँ, हम कंटेंट का सही ब्लेंड तैयार करने और व्यवस्थित रहने में आपकी मदद के लिए कुछ सुझावों पर चर्चा करते हैं, ताकि आप अपना विज़न खोए बिना अपना काम जारी रखें.


मुझे सभी वीडियो दिखाएँ

कंटेंट को अलग-अलग कैटेगरी में रखें और तय करें कि वह अच्छी तरह कैसे मिक्स हो सकता है.

अपने लक्ष्यों के हिसाब से मीट्रिक्स चुनें और कंटेंट को उनके हिसाब से टेस्ट करें.

अपना कंटेंट अलग-अलग फ़ॉर्मेट के हिसाब से बनाएँ और उसे बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुँचाएँ.

पहले से प्लान बना लें, लेकिन फ़्लेक्सिबल बने रहें और अतिरिक्त कंटेंट तैयार रखें.

आपका कंटेंट मिक्स क्या है

[@deepica] मैं अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी को तीन अलग-अलग कैटेगरी में रखना पसंद करूँगी. मेरे पास उद्यमशीलता से संबंधित कंटेंट, पारिवारिक कंटेंट और ब्यूटी से संबंधित कंटेंट है. मुझे असल में उद्यमशीलता से संबंधित कंटेंट बनाना अच्छा लगता है. हालाँकि, मैं जानती हूँ कि मेरी ऑडियंस को पारिवारिक कंटेंट पसंद है. इसलिए, मैं दोनों को मिलाने की कोशिश करती हूँ और कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं करता. हालाँकि, मुझे समझ आ गया है कि मुझे अब भी कुछ चीज़ों को उसी तरह बनाए रखना है जिस तरह से मैंने शुरुआत की थी. कंटेंट का यह बँटवारा आम तौर पर 80/20 जैसा होता है. उन चीज़ों से जुड़े रहें जिनके बारे में आपको लगता है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसके बाद, 20% अलग विषयों पर प्रयोग करें और देखें कि ऑडियंस को क्या पसंद है.

[@plantkween] अगर मैं किसी खास पल या कई पलों को कैप्चर करना चाहता हूँ, तो मैं कैरोसल में फ़ोटो और वीडियो का उपयोग करता हूँ. अगर मैं कुछ मनोरंजक पलों को थोड़े बहुत म्यूज़िक और कुछ प्यारे विजुअल के साथ जोड़ना चाहता हूँ, तो Reels ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करने का सुंदर छोटा फ़ॉर्मेट है. इसके बाद, IG Video के बारे में बात करे तो कुछ ज़्यादा एपिसोड वाले या लंबी अवधि का कंटेंट होने पर मैं चाहता हूँ कि लोग असल में मेरे साथ बैठें और कुछ नया सीखें, चाहे वह मेरे बारे में हो या मेरे पौधों के बारे में, तो मैं इस प्लेटफ़ॉर्म पर भरोसा करता हूँ.

[@presidentkennedy] प्रामाणिक रूप से कुछ दिखाना एक स्ट्रेटेजी है. यह कोई परफ़ॉर्मेंस नहीं है, आप जानते हैं कि मेरे कहने का क्या मतलब है? इसे गलत मत समझिए, लेकिन मैं सबकुछ न जानने, इस क्षेत्र में नया होने और खुद को दिखाने के बारे में ईमानदार हूँ. साथ ही, मेरे पास जो भी कंटेंट होगा, मैं आपको वही दे सकती हूँ. यह अपने आप में एक स्ट्रेटेजी है.

आप कहाँ से शुरू करेंगे?

[@kali.ledger] मैं यह नहीं भूलती कि मैं कंटेंट क्यों बना रही हूँ. इससे मुझे नए और अलग आइडिया हासिल करने में मदद मिलती है. साथ ही, इससे मैं यह भी भूल जाती हूँ कि मैं असल में सिर्फ़ काम कर रही हूँ.

[@plantkween] वास्तव में बस इस बारे में सोचें कि आप क्या शेयर करना चाहते, वह कौन-सा पल है जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं और अपनी कहानी शेयर करने के लिए उन अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के साथ प्रयोग करें.

आप अपने कंटेंट का प्लान कैसे बनाते हैं?

[@deepika] मैं दो हफ़्तों से ज़्यादा पहले प्लान नहीं बनाती हूँ, क्योंकि उसी समय रियल टाइम में इतनी सारी चीज़ें होती हैं कि मैं यह पक्का करना चाहती हूँ कि मैं उन्हें शामिल कर सकूँ.

[@kali.ledger] जब मैं अपने एक हफ़्ते का प्लान बनाती हूँ, तो मैं शूट करने, प्लान करने और एडिट करने के दिन तय करती हूँ. इसका मतलब है कि मैं एक टास्क के लिए लंबा समय देती हूँ, जिससे मुझे फ़ोकस करने में वास्तव में मदद मिलती है. इसलिए, जहाँ तक ​​संभव हो सके, मैं आगे का प्लान बनाकर रखती हूँ. साथ ही, मैं हमेशा अपने ड्राफ़्ट में कुछ कंटेंट सेव करके रखती हूँ, ताकि समय न मिलने पर मैं उसका उपयोग कर सकूँ.

[@carolinagelen] हर रविवार को मैं अपने व्हाइटबोर्ड पर उन चीज़ों को लिखती हूँ जिन्हें मैं उस हफ़्ते फ़िल्माना चाहती हूँ, जिन्हें मैं उस हफ़्ते पोस्ट करना चाहती हूँ, जिन्हें मैं उस हफ़्ते एडिट करना चाहती हूँ. और ऐसा करके मैं अपना हफ़्ता व्यवस्थित तरीके से मैनेज करती हूँ और मैं चीज़ों पर नजर रख सकती हूँ, क्योंकि मुझे यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि "अरे, मैं कल क्या पोस्ट करूँ?" या, "अरे, मैं कल क्या फ़िल्माऊँ?"

आप किन इनसाइट को देखते हैं?

[@deepika] जैसे-जैसे मैं ज़्यादा बेहतर कंटेंट बनाती गई, मैं विश्लेषण में गहराई से देखने लगी कि मेरे कंटेंट को कितनी बार शेयर किया गया. मेरे लिए, इस समय सबसे ज़रूरी बात यह है कि कंटेंट शेयर करने लायक है या नहीं.

[@carolinagelen] सबसे पहले कमेंट. आपकी कम्युनिटी आपके साथ पूरी ईमानदारी से बात करेगी और आपको बताएगी कि वह पोस्ट बढ़िया है या नहीं या क्या वह वीडियो अब तक का सबसे खराब वीडियो है. एक और चीज़ है जिसे मैं देखती हूँ, वह है शेयर करना और सेव करना.

[@lauriseirl] मैं अभी ऐसी स्थिति में हूँ, जहाँ मैं अपने पेज की तरक्की करने की कोशिश कर रही हूँ. तरक्की करने के लिए, मैं वास्तव में शेयर करने पर ध्यान दे रही हूँ, क्योंकि शेयर करने लायक कंटेंट से तुरंत मेरी विज़िबिलिटी बढ़ाती है. अगर मैं शेयर को ध्यान में रखते हुए कंटेंट बना सकती हूँ, इस इरादे से कि पड़ोस की लड़की अपनी कहानी शेयर करे और उसके सभी दोस्त इसे देखें और उन्हें भी दिखाएँ, तो इससे मेरे नए फ़ॉलोअर पाने की संभावना बढ़ जाएगी, जबकि ऐसा ब्रांड जो पहले से ही बहुत बड़ा है, आप जानते हैं. हो सकता है कि वे सेव करने पर फ़ोकस करें. हो सकता है कि वे उन लोगों को रेफ़रेंस या सुझाव या इसी तरह की किसी चीज़ को देखने के लिए सेव किए गए कंटेंट में डालने के लिए कुछ अतिरिक्त वैल्यू जोड़ना चाहते हों, जो पहले से ही उन्हें फ़ॉलो कर रहे हैं.

[@presidentkennedy] हम तरक्की की राह पर हैं. इसलिए, मैं यह दिखाना चाहती हूँ कि मैं जो भी चीज़ें करती हूँ उससे तरक्की हासिल होती है. और इसके साथ ही, आप समझ जाएँगे कि बिज़नेस विकसित होंगे. ब्रांडों के साथ आपके रिलेशनशिप विकसित होंगे. जैसे-जैसे आप तरक्की करेंगे, आपको इसके बारे में पता चल जाएगा. पक्का करें कि आप खुद के प्रति ईमानदार रहें और पूरा समय लें.