सब्सक्रिप्शंस के ज़रिए कमाई करें

बेहतर कनेक्शन बनाएँ. हर महीने कमाई करें.

सब्सक्रिप्शंस के ज़रिए अपने सबसे ज़्यादा एंगेज हुए फ़ॉलोअर्स को ख़ास कंटेंट और अनुभव देकर हर महीने कमाई करें.

इन्फ़्लुएंसर KelseyLynnCook की रुकी हुई रील जिसमें उनका वार्डरोब दिखाई दे रहा है
सब्सक्रिप्शन आधारित कंटेंट और बैज कमाने के तरीकों की अनाउंसमेंट करने वाले Instagram क्रिएटर्स का एक साथ वीडियोPlay Icon
प्रोफ़ेशनल की तरह कमाई करें

सब्सक्रिप्शंस से संबंधित सभी चीज़ें

Instagram सब्सक्रिप्शंस के ज़रिए सब्सक्राइबर्स एक यूनिक बैंगनी घेरे के साथ हाइलाइट किया गया ख़ास कंटेंट देखने के लिए हर महीने शुल्क का पेमेंट करते हैं. उन्हें अपने नाम के आगे एक सब्सक्राइबर बैज भी मिलता है, ताकि वे कंटेंट और DM में सबसे अलग दिखाई दें. उसी प्लेटफ़ॉर्म में जहाँ आप पहले से सब्सक्राइबर के साथ इंटरैक्ट करते हैं, उसमें सेट किए गए मूल्य पर यह सब मुमकिन है.

कमाई करने के ज़्यादा तरीके ढूँढें.

फ़ीचर

सब्सक्रिप्शंस से एंगेज करने के सभी तरीके

सब्सक्रिप्शंस के सुझाव

अपने सब्सक्रिप्शंस गेम को बेहतर बनाएँ

उन चीज़ों पर काम करें जो आपको यूनिक बनाती हैं

आपके फ़ैन्स आपकी यूनिक क्वालिटी के कारण आपसे प्यार करते हैं, इसलिए उन चीज़ों पर ध्यान दें जो आपको यूनिक बनाती हैं और आपको अन्य लोगों से अलग करती हैं.

अपने सब्सक्राइबर्स को पहचानें

अपने सब्सक्राइबर्स को अपना प्यार दिखाएँ! अपने सब्सक्राइबर्स के कमेंट देखने पर उनका जवाब दें, नए सब्सक्राइबर्स की तारीफ़ करें या अपने जीवन में आने वाले नए सब्सक्राइबर्स का हफ़्ते में एक बार स्वागत करें.

लगातार पोस्ट करना ज़रूरी है

पक्का करें कि आप नियमित रूप से शेड्यूल किए गए क्रम में ख़ास कंटेंट को तय समय पर पोस्ट कर रहे हैं, ताकि सब्सक्राइबर्स को पता चले कि उन्हें कब शामिल होना है. ऐसा करने से वे आगे की योजना बना सकते हैं और उनसे कोई पोस्ट भी नहीं छूटेगी.

पारदर्शी रहें

स्पष्ट रूप से बताएँ कि आप किस तरह की चीजों पर काम करने की योजना बना रहे हैं और उन्हें कब-कब देखा जा सकता है. आप जो बना रहे हैं उसके बारे में साफ़ तौर पर बताएँ और अगर आप चीजों को बदलने का निर्णय लेते हैं तो अपने सब्सक्राइबर्स को ज़रूर बताएँ.

साथ मिलकर बनाएँ

अपनी क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में बात करें, अपने सब्सक्राइबर्स को आगे की योजनाओं के बारे में बताएँ, प्रोजेक्ट पर उनका फ़ीडबैक लें. साथ ही, कंटेंट बनाते समय उन्हें शामिल करके अपने करीब होने का ऐहसास दें.

कुछ ख़ास करें

अपने ख़ास लाइव में किसी गेस्ट को लाकर अपने सब्सक्राइबर्स को सरप्राइज़ दें या अपने सबसे लॉयल सब्सक्राइबर्स को लाइव रूम में शामिल होने का आमंत्रण दें. अपने सब्सक्राइबर्स को महत्व देने से आप उन्हें आपसे जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

अपनी सब्सक्राइब की गई ऑडियंस को हैलो करतीं इन्फ़्लुएंसर Alizakelly
क्रिएटर स्पॉटलाइट

सब्सक्रिप्शंस की मदद से @alizakelly अपने फ़ैन्स से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पाती हैं

ज्योतिषी और लेखक एलीज़ा केली ने अपने सब्सक्राइबर्स के साथ वास्तविक संबंध बनाकर और अपनी सबसे ज़्यादा एंगेज होने वाली ऑडियंस के लिए प्रभावशाली कंटेंट बनाकर एक कम्युनिटी बनाई है.

"ऐसा लगता है कि यह एक वास्तविक कनेक्शन है जिसे मज़बूत किया जा रहा है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं रियल टाइम में अपने सब्सक्राइबर्स के साथ डिज़ाइन कर रही हूँ और बना रही हूँ"

आगे बढ़ते रहें

सब्सक्रिप्शंस का उपयोग करने का तरीका

मन में कुछ सवाल हैं?

मुझे अपने सब्सक्रिप्शंस के लिए पेमेंट कैसे मिलेगा?

क्रिएटर को आने वाले महीने की 21 तारीख को सब्सक्रिप्शंस के लिए अपने पेआउट मिलते हैं. इस तरह से सब्सक्रिप्शन पेआउट, यूज़र-पेमेंट वाले प्रोडक्ट के अन्य सभी पेआउट के साथ अलाइन होंगे.

उदाहरण के लिए, मार्च के महीने में हुई कमाई के पेआउट का पेमेंट 21 अप्रैल तक होगा.

क्या यह प्रोडक्ट Facebook सब्सक्रिप्शंस की तरह है?

हालाँकि Instagram और Facebook के सभी प्रोडक्ट फ़िलहाल कुछ मिलते-जुलते फ़ीचर (उदाहरण के लिए, सब्सक्राइबर लाइव) ऑफ़र कर रहे हैं, फिर भी हर एक प्लेटफ़ॉर्म अलग से अनूठे फ़ीचर ऑफ़र करता है.

क्या सब्सक्रिप्शंस सेट करने के बाद, इसकी कीमत बदली जा सकती है?

आप सब्सक्रिप्शंस सेटिंग मेनू में जाकर अपने सब्सक्रिप्शंस की कीमत के साथ-साथ और भी बहुत कुछ बदल सकते हैं.

और जानकारी चाहिए?

Instagram पर कमाई करने के अन्य तरीके