एफ़िलिएट प्रोग्राम से कमाई करें
लोगों को प्रोडक्ट का सुझाव दें और आसानी से पैसे कमाएँ.
आज से पहले अपनी कम्युनिटी के साथ अपनी पसंदीदा चीज़ें शेयर करके पैसा कमाना इतना आसान कभी नहीं रहा.
किसी प्रोफ़ेशनल की तरह कमाई करें
जुड़कर कमाई करने का तरीका
किसी ब्रांड के लिए आपके द्वारा की गई कुल बिक्री के आधार पर आपको कमीशन के रूप में पेमेंट दिया जाएगा. आप ऐप में किसी ब्रांड का कमीशन रेट देख सकते हैं.
खरीदे गए आइटम की वापसी अवधि समाप्त हो जाने पर, आपको बंद कमीशन पर पेमेंट किया जाएगा. ज़्यादातर ब्रांड में, यह अवधि 30-90 दिनों के बीच होती है.
आप अपनी परफ़ॉर्मेंस को इनसाइट टैब में जाकर ट्रैक कर सकते हैं.
हमारी Instagram एफ़िलिएट प्लेबुक डाउनलोड करके प्रोफ़ेशनल बनें.
आगे बढ़ते जाएँ
एफ़िलिएट प्रोसेस कैसे शुरू करें
एफ़िलिएट से जुड़े सुझाव
अपने एफ़िलिएट गेम को और बेहतर बनाएँ
फ़ॉलोअर्स को अपडेट करते रहें
रोज़ नए फ़ॉलोअर जुड़ रहे हैं, इसलिए हर 3-5 एफ़िलिएट पोस्ट के बाद छोटी जानकारी शामिल करें, ताकि आपकी ऑडियंस को पता चल सके कि वे आपके एफ़िलिएट कंटेंट को कहाँ और कैसे खरीद सकते हैं. आप चाहे किसी फ़ीड पोस्ट के कैप्शन का उपयोग करें या स्टोरी में मज़ेदार स्टिकर का, फ़ॉलोअर को यह बताना कि वे खरीदारी करने के लिए प्रोडक्ट टैग पर टैप कर सकते हैं, मददगार होता है.
ज़्यादा बिक्री के लिए बार-बार टैग करें
दोहराना ज़रूरी है, इसलिए आपके फ़ॉलोअर के पास आपके कंटेंट का जितना ज़्यादा प्रोडक्ट टैग होगा, उतनी ही ज़्यादा संभावना होगी कि वे टैप करेंऔर खरीदारी करें.
स्मार्ट बनें और इनसाइट का उपयोग करें
यह जानने के लिए कि फ़ॉलोअर किस पर टैप कर रहे हैं और क्या खरीद रहे हैं, अपनी एफ़िलिएट इनसाइट चेक करें. आप जैसे-जैसे अपने फ़ॉलोअर की प्राथमिकताओं के बारे में जानेंगे, ये इनसाइट आपको आने वाले समय में टैग करने की स्ट्रेटेजी बनाने में मदद करेंगी.
शॉप में पसंदीदा प्रोडक्ट को हाइलाइट करें
अगर फ़ॉलोअर में किसी आइटम की ज़्यादा माँग है, तो एक शॉप बनाकर अपने पसंदीदा आइटम के कलेक्शन को शामिल करें, ताकि फ़ॉलोअर्स के लिए उनके मनचाहे प्रोडक्ट को ब्राउज़ करना आसान हो सके.
पारदर्शी रहें
कमीशन पाने की योग्यता से जुड़ी जानकारी हर एफ़िलिएट पोस्ट के ऊपर होती है, लेकिन आप अपने कमाई करने के तरीके से जुड़ी ज़्यादा जानकारी शेयर कर सकते हैं, ताकि फ़ॉलोअर आपको बेहतरीन कंटेंट बनाने के लिए और सपोर्ट करने के लिए आपके एफ़िलिएट लिंक खरीदने हेतु प्रोत्साहित हो सकें.
प्रामाणिक बनें
आपके फ़ॉलोअर आपको किसी वजह से फ़ॉलो करते हैं. अपने कंटेंट से होने वाली कमाई को अपनी उस सच्चाई के बीच न आने दें जो लोगों को पहले से पसंद है.
मन में कुछ सवाल हैं?
एफ़िलिएट कैसे काम करता है?
Instagram एफ़िलिएट क्रिएटर अपनी शॉप में फ़ीचर किए गए प्रोडक्ट से और फ़ीड पोस्ट व स्टोरीज़ में टैग किए गए प्रोडक्ट से की गई बिक्री पर कमीशन पाते हैं.
एफ़िलिएट टैग का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?
क्रिएटर फ़ीड, स्टोरीज़, लाइव और अपनी शॉप में एफ़िलिएट प्रोडक्ट टैग का उपयोग कर सकते हैं.
किसी अन्य एफ़िलिएट टैग समाधान का उपयोग करने पर क्या होगा? क्या अब भी Instagram से एफ़िलिएट लिंक का उपयोग किया जा सकता है?
हाँ, आप एक साथ अलग-अलग एफ़िलिएट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. प्रोफ़ेशनल सुझाव: आखिरी क्लिक मिलने वाले एफ़िलिएट लिंक के हिसाब से कमीशन का पेमेंट किया जाता है.
शॉप क्या हैं?
शॉप के ज़रिए आप अपनी ऑडियंस को मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं. शॉप बनाने, शॉप में अपने पसंदीदा प्रोडक्ट का कलेक्शन बनाने का तरीका जानें.
किन ब्रांड और प्रोडक्ट को टैग किया जा सकता है?
Instagram एफ़िलिएट पर हर हफ़्ते नए ब्रांड लाए जा रहे हैं. ऐप में उनके प्रोडक्ट और शॉप को डिस्कवर करने का तरीका जानें.
मैं पेमेंट कैसे पाऊँ?
अगर आप Instagram एफ़िलिएट क्रिएटर हैं, तो कम से कम $30 का कमीशन कमाने के बाद आपको आपका पहला पेमेंट मिलेगा. सभी पेमेंट हमारे मॉनेटाइज़ेशन टूल्स के ज़रिए सेट किए गए पेआउट अकाउंट से पाई गई कमाई के साथ जारी किए जाएँगे.