@Kingtutat ने 6 महीने से भी कम समय में कैसे अपने Instagram फ़ॉलोअर्स दोगुने किए


Instagram पर जाएँ


घड़ी का आइकन26 सितंबर, 2022

कोरिया में रहने वाले डांसर जंग सुंग-गैब (@kingtutat) के लिए, ये 6 महीने कंटेंट क्रिएटर के तौर पर उनके सफ़र और करियर पर बड़ा प्रभाव डालने वाले रहे हैं. अपनी पहुँच और एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करने के लिए, उन्होंने अक्टूबर 2021 में फ़ीड पोस्ट, स्टोरीज़ और Reels जैसे अलग-अलग फ़ॉर्मेट में Instagram पर कंटेंट पोस्ट करना दोगुना कर दिया. परिणाम? उस समय अवधि में 59% फ़ॉलोअर की बढ़ोतरी—उनकी ओरिजनल ऑडियंस से दोगुना से ज़्यादा. उनकी दुनियाभर की कम्युनिटी में अब 142 हज़ार से ज़्यादा लोग शामिल हैं1. इसके अलावा, अपनी पहली रील अपलोड करने के बाद से, वे 5 मिलियन से ज़्यादा बार देखे जा चुके हैं2. उनकी A+ कोरियोग्राफ़ी पूरी दुनिया में देखी जा चुकी है.

सुंग-गैब अन्य कलाकारों और क्रिएटर्स को अपने कंटेंट की प्रेरणा मानते हैं. गैब बताते हैं कि "मैं अलग-अलग डांसर दोस्तों के साथ कोलेबरेट करता हूँ और लगातार ऐसा करने का प्लान बना रहा हूँ." जहाँ श्रेय देना बाकी है, वहाँ श्रेय देने के लिए, वे Instagram पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए अपने हैंडल देते हैं. Instagram ने हाल ही में कोलेबरेशन फ़ीचर लॉन्च किया है—जिसकी मदद से आप फ़ीड पोस्ट या रील पर कोलेबरेटर के तौर पर दिखाने के लिए किसी अन्य अकाउंट को आमंत्रित कर सकते हैं—इसलिए ओरिजनल क्रिएटर की मदद से बनाए गए कंटेंट को 2 अलग-अलग अकाउंट में पोस्ट किया जा सकता है. इसका मतलब है कि कोलेबरेटर, दोनों अकाउंट के फ़ॉलोअर से व्यू, लाइक और कमेंट शेयर करते हैं, जिससे एक साथ बनाना और भी आसान हो जाता है.

कहने का मतलब है कि सुंग-गैब ने भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का विचार-विमर्श करके फ़ैसला लिया. वे बताते हैं कि "मैं अपनी खुद की डांस स्टाइल का उपयोग ऐसा कंटेंट बनाने के लिए करता हूँ, जो दूसरों से अलग हो." नीचे, गैब ने Instagram पर सफलता की तलाश करने वाले क्रिएटर्स के लिए और जाने-माने तरीके शेयर किए हैं.

खुद को दिखाएँ. प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य ट्यूटिंग डांसर हो सकते हैं, जिनमें से कुछ सुंग-गैब से प्रेरणा लेते हैं. उनका मानना ​​है कि उनका अपना यूनिक स्टाइल है जो फ़ॉलोअर को उनकी ओर आकर्षित करता है. वे कहते हैं कि “खुद की अलग स्टाइल बनाएँ.” “अपनी स्टोरी शेयर करते रहें.” ट्यूटोरियल से लेकर रीमिक्स तक, हर रील में उनकी स्टाइल देखी जा सकती है, जो उन्हें एक अलग पहचान देती है.

ट्रेडिंग बीट आजमाएँ. डांसर के तौर पर, सुंग-गैब जानते हैं कि उनकी रील के लिए म्यूज़िक कितना अहम है. उन्होंने पाया कि ट्रेंडिंग ट्रैक पर थिरकने से उन लोगों की डिस्कवर किए जाने की संभावना बढ़ जाती है जो अभी तक उन्हें फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं. इस तरह, उनकी पहुँच बढ़ रही है. वे दूसरे क्रिएटर्स की रील देखने में समय बिताते हैं और जब उन्हें कोई ऐसा गाना मिल जाता है जिसे वे पसंद करते हैं, तो वे ऑडियो को बाद में उपयोग करने के लिए सेव कर लेते हैं. इससे उनकी रील में से एक को 5 मिलियन व्यू तक पहुँचने में मदद मिली. साथ ही, अतिरिक्त एक मिलियन व्यू मिले - जो उनके ओरिजनल फ़ॉलोअर बेस से काफी आगे थे.

पहले से प्लान बनाकर चलें और फिर आराम करें. ट्रेंड पर थिरकना सही है, सुंग-गैब ने पाया कि एक साथ कई वीडियो शूट करना और हफ़्ते भर उन्हें अपलोड करने से उन्हें अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने का समय मिल जाता है. वे बताते हैं कि "मैं एक बार में 3 से 5 रील बनाता हूँ और हफ़्ते में 2 से 3 बार अपलोड करता हूँ." लगातार काम करते रहना और खुद पर काम का दबाव न बनाना ही सबसे अच्छी चीज़ है.

दर्शकों को एक्शन लेने के लिए प्रेरित करें. सुंग-गैब आगे कहते हैं कि "मैं अपना परिचय नहीं देता, मैं तुरंत डांस शुरू करता हूँ." Reels 90 सेकंड तक की हो सकती हैं—यह दर्शकों का ध्यान खींचने और अंत तक दर्शकों को बनाए रखने के लिए काफ़ी समय है.

अपनी ऑडियंस से बात करें. सुंग-गैब अपने फ़ॉलोअर के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए DM के कमेंट और जवाब पर प्रतिक्रिया देते हैं और अपनी बढ़ती कम्युनिटी के साथ और भी ज़्यादा एंगेज होने के लिए ज़्यादा Instagram लाइव पर काम करने की योजना बना रहे हैं.

चाहे आप एक डांसर हों, शेफ़ हों, गेमर हों या फिर एक डिज़ाइनर—आप जिस भी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हों—सुंग-गैब के सुझाव यह सोचने में आपकी मदद कर सकते हैं कि एक क्रिएटर के तौर पर अपने सफ़र को किस तरह अपनी शर्तों के साथ मंज़िल तक पहुँचाया जाए. अपने तरीके से कंटेंट बनाने का मज़ा लें और देखें कि वह आपको कहाँ ले जाता है.

हमें फ़ॉलो करें सफ़ेद दिल जैसा आइकन

नई न्यूज़, ख़ास प्रोफ़ाइल और ज़रूरी सुझावों के लिए.