Reels बनाना अब और भी आसान हो गया है: रीमिक्स, टेंप्लेट के साथ और भी बहुत कुछ
21 जुलाई 2022
अपनी ऑडियंस के साथ Reels शेयर करने के और भी ज़्यादा तरीके
जहाँ Reels बनाने का कोई सही तरीका नहीं है, वहीं अपनी ऑडियंस के साथ अनूठे Reels कंटेंट को शेयर करने के कई तरीके हैं, जिससे कि हर बार कुछ नया देखने के लिए आपकी ऑडियंस आपकी ओर खिंची चली आए. हम ऐसे फ़ीचर बनाने और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने पर काम कर रहे हैं, जिनके उपयोग से रील बनाना पहले से भी ज़्यादा आसान हो रहा है, ताकि आप अपने हिसाब से जैसे चाहें वैसे रील बना सकें और अपनी क्रिएटिविटी को एक नए मुकाम पर ले जा सकें.
लेकिन क्या होगा अगर आपको पता ही न हो कि शुरुआत कहाँ से करनी है या Reels पर अगला कौन-सा कंटेंट बनाना है? इन नए फ़ीचर को आज़माएँ और देखें कि ये आपको इस मुकाम तक ले जाते हैं.
अपने रीमिक्स करने के तरीके में एक नई जान फूँकें
नए और तरह-तरह के रीमिक्स फ़ीचर की मदद से अपनी क्रिएटिविटी का लेवल बढ़ाएँ, ताकि आप रील में अपनी भावनाएँ डालकर उन्हें कस्टमाइज़ कर सकें. हमने पाया है कि रीमिक्स का उपयोग करने वाले लोग बेहतर परिणाम पा रहे हैं - यहाँ तक कि हमने देखा कि जून में बनाई गई उनकी हर रील को दोगुनी बार चलाया गया, वह भी उन लोगों द्वारा जो उनके फ़ॉलोअर नहीं थे.*
फ़ोटो: आप अपनी ऑडियंस के साथ मिलकर कैसे रील बना सकते हैं या कैसे कोलेबरेट कर सकते हैं, इसकी संभावनाएँ बढ़ाने के लिए अब आप Instagram पर पब्लिक फ़ोटो को रीमिक्स कर सकते हैं — यह वीडियो बनाने की प्रोसेस को आसान करने का एक शानदार तरीका है. जब आप कोई फ़ोटो रीमिक्स करते हैं, तो वह अपने आप ग्रीन स्क्रीन लेआउट वाली रील में बदल जाती है, जिससे आप अपनी वीडियो कमेंट्री उसमें जोड़ सकते हैं. आने वाले हफ़्तों में फ़ोटो के लिए रीमिक्स फ़ीचर दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएगा.
लेआउट: अपने रीमिक्स का लेआउट कस्टमाइज़ करें — ग्रीन स्क्रीन, हॉरिज़ोंटल या वर्टिकल स्प्लिट-स्क्रीन या रिएक्शन व्यू में से चुनें. पिक्चर-इन-पिक्चर लेआउट के ज़रिए अपनी ऑडियंस को लुभाएँ और अन्य क्रिएटर की रील के साथ कोलेबरेट करें. याद रखें — आप अपनी रील भी रीमिक्स कर सकते हैं, जो पहले-और-बाद वाली क्लिप में उपयोग की जा सकती हैं.
अपनी क्लिप जोड़ें: क्या आपके पास देने के लिए कुछ ज़रूरी जानकारी है? एक ही समय पर दो क्लिप दिखाने के विकल्प के बजाय, आप अपनी क्लिप को एक क्रम में किसी और व्यक्ति की रील में जोड़ सकते हैं. सोचने पर मजबूर कर देने वाले सवाल का जवाब देने के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाले एलिमेंट का उपयोग करें या स्टोरी का हँसी-मज़ाक वाला दूसरा भाग सुनाएँ.
टेंप्लेट से प्रेरणा पाएँ
क्या आप अपनी रील में उपयोग करने के लिए एक परफ़ेक्ट टेंप्लेट तलाश रहे हैं? Reels टैब में, सबसे ऊपर दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें, टेंप्लेट पर टॉगल करें और अलग-अलग टेंप्लेट विकल्पों को ब्राउज़ करें. यहाँ से, आप अपनी क्रिएटिविटी से मिलते-जुलते टेंप्लेट का उपयोग कर सकते हैं — बस आपको अपनी क्लिप जोड़नी है और अपनी बेहतरीन पेशकश पोस्ट करनी है.
अगर आपको Instagram पर कहीं भी तीन या ज़्यादा सेगमेंट वाली रील दिखाई देती है जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं, तो टेंप्लेट फ़ीचर की मदद से आप अपने कैमरा में वही फ़ॉर्मेट आसानी से कॉपी कर सकते हैं. चीज़ों को और आसान बनाने के लिए ऑडियो भी ट्रांसफ़र हो जाएगा.
कैमरा के ड्यूअल फ़ीचर को आज़माएँ
ड्यूअल की मदद से अपनी रील और बेहतर बनाएँ. यह एक नया कैमरा फ़ीचर है जिससे आप एक ही समय में फ़्रंट और बैक कैमरा का उपयोग करके रिकॉर्ड कर सकते हैं. जब आपको कुछ ऐसा बेहतरीन दिखाई दे जिसे शेयर किए बिना आप रह नहीं पाएँगे, तो आप ड्यूअल का उपयोग करके वह शानदार चीज़ और उतना ही शानदार अपना रिएक्शन, दोनों को कैप्चर कर सकते हैं. ज़्यादा से ज़्यादा नज़रिए शेयर कर पाने का मतलब है कि आप रील के ज़रिए कहानी बताने की अपनी कला को और बेहतर कर सकते हैं.
मनोरंजक वीडियो कंटेंट में तल्लीन हो जाएँ
वीडियो, Instagram का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. मनोरंजक वीडियो को बनाना और डिस्कवर किया जाना आसान करने के लिए, हम Instagram पर नई वीडियो रील बनाकर एक सहज वीडियो अनुभव तैयार कर रहे हैं. इसका मतलब है कि Instagram पर 15 मिनट से कम अवधि के नए वीडियो में अब Reels के क्रिएटिव एडिटिंग टूल का उपयोग किया जा सकता है और उन्हें फ़ुल-स्क्रीन अनुभव मिलेगा. पब्लिक अकाउंट से पोस्ट की गईं Reels सुझाए जाने और ज़्यादा लोगों द्वारा देखे जाने के लिए भी योग्य हो सकती हैं – यह बात फ़िलहाल 90 सेकंड से कम अवधि वाली Reels पर लागू होती है. वीडियो और Instagram पर क्रिएटर्स को सपोर्ट करना व्यापक तौर पर चल रहे हमारे प्रयासों का हिस्सा है — कंटेंट बनाना आसान करना और इसी तरह बेहतरीन कंटेंट को देखकर खुश होना.