अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी बनाने के लिए इनसाइट का उपयोग करें

@harshhrane

आँकड़े गलत नहीं होते हैं. किन विषयों और थीम को सबसे ज़्यादा एंगेजमेंट मिल रहा है, यह बात और अच्छी तरह से समझने के लिए अपना प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड खोलें. हर्ष ने बताया कि वह अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी बनाने के लिए किस तरह से सबसे ज़्यादा चलाए गए वीडियो और कंटेंट को शेयर किए जाने और सेव किए जाने की संख्या पर ध्यान देते हैं


video altPlay Icon

अगर आपको कभी भी यह तय करने में मुश्किल आ रही हो कि आपको आगे क्या पोस्ट करना चाहिए, तो प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें.

Content You Shared section में अलग-अलग मीट्रिक देखें: जैसे most played पोस्ट या एक निश्चित टाइमफ़्रेम में top performing पोस्ट. देखें और पता लगाएँ कि क्या कोई ऐसा आइडिया है, जिससे आप inspire हो सकते हैं

‘सेव किए जाने की संख्या’ एक और मीट्रिक है जिसे सॉर्ट करके आप यह देख सकते हैं कि कौन-सा कंटेंट audience के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है

इनसाइट में आप यह भी देख सकते हैं कि आपकी कौन-सी रील्स सबसे ज़्यादा शेयर करने योग्य हैं और आपकी रील्स को कितनी बार दूसरों की स्टोरीज़ पर शेयर किया जा रहा है. लोगों का आपके कंटेंट को शेयर करना, आपके कंटेंट को नए लोगों तक पहुँचाने और आपकी क्रिएटिव जर्नी को आगे बढ़ाने का एक दमदार तरीका होता है.

Transcript Body