स्टोरीज़ के ज़रिए एंगेज करें
अपनी ज़िंदगी के ख़ूबसूरत पलों को शेयर करें
अपनी रोज़ की ज़िंदगी के बारे में लोगों को बताने और अपनी कम्युनिटी से इंटरैक्ट करने के लिए टेक्स्ट, म्यूज़िक, स्टिकर और अन्य चीज़ों के ज़रिए निजी तौर पर जुड़ें.
जानने लायक ज़रूरी बातें
स्टोरीज़ को अपने लिए कारगर बनाएँ
नियमित तौर पर शेयर करें
किसी अनुभव के बारे में कई स्टोरीज़ पोस्ट करें और नए कंटेंट के ज़रिए नियमित तौर पर मुख्य बातों को अपडेट करें.
बेहतर बनाएँ
म्यूज़िक, GIFs और फ़िल्टर आपके कंटेंट को एक कैरेक्टर देते हैं.
लोगों की उम्मीदें बढ़ाएँ
काउंटडाउन स्टिकर का उपयोग करके किसी भी पल को प्रमोट करें.
स्टोरीज़ स्कूल: सेशन चालू है
स्टोरीज़ के लिए नए सुझाव और तरकीबें जानें
क्रिएटर स्पॉटलाइट
जितने ज़्यादा रंग उतने ज़्यादा @colormecourtney के साथ एंगेजमेंट
रंगों से खेलने वाली कोर्टनी क्विन अपने फ़ैंस का ध्यान खींचने के लिए स्टोरीज़ में आकर्षक रंगों का इस्तेमाल करती हैं.
मन में कोई सवाल है?
मेरी स्टोरीज़ पर कौन जवाब दे सकता है, मैं यह कैसे कंट्रोल करूँ?
आपकी स्टोरी का जवाब कौन दे सकता है, आप यह कंट्रोल कर सकते हैं. यह कुछ टैप में ही हो सकता है.
मैं अपने ब्रांड के लिए स्टोरी के हाइलाइट को कारगर कैसे बनाऊँ?
स्टोरीज़ में हाइलाइट टूल का उपयोग करें, ताकि दर्शकों को यह दिखाने में मदद मिल सके कि वे वास्तव में क्या देखना चाहते हैं.
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी स्टोरी को कितने लाइक, कमेंट और शेयर मिले हैं और उसे कितनी बार सेव किया गया है?
अपनी फ़ीड या प्रोफ़ाइल के सबसे ऊपर प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, अपनी स्टोरी फ़ोटो या वीडियो पर स्वाइप करें.