सुरक्षित रहें

सुरक्षित और मददगार माहौल तैयार करना, ताकि आप अपनी बात कह सकें.

हम आपको ऐसे टूल्स उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी मदद से आप हर तरह से सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और भरोसेमंद तरीके से अपना कंटेंट तैयार कर सकते हैं.

शांति का चिह्न दिखाते हुए एक साथ सेल्फ़ी लेते हुए दो क्रिएटर.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
सुरक्षा से जुड़े अपडेट

हमारे सबसे युवा सदस्यों के लिए Instagram को सुरक्षित बनाना

अन्य अपडेट के अलावा, हम Instagram पर युवा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए हम किशोर उम्र के लोगों और ऐसे वयस्कों के बीच DM पर रोक लगाते हैं जिन्हें वे फ़ॉलो नहीं करते हैं.

नई चैट

सशक्त रहने के लिए क्रिएटर हमारे सुरक्षा टूल्स का उपयोग करते हैं

#unfiltered: कॉमेडी क्रिएटर @denzeldion बता रहे हैं कि किस तरह उन्होंने ब्लॉक करने की सुविधा का उपयोग करके और कमेंट मॉडरेट करके ट्रोल होने से अपना बचाव किया.

#unfiltered: कॉमेडी क्रिएटर @youngezee क्रिएटर के तौर पर नेगेटिविटी और थकान से उबरने का अपना अनुभव बता रही हैं.

#unfiltered: कॉमेडी क्रिएटर @adley Instagram पर नेगेटिविटी से उबरने का अपना अनुभव बता रही हैं.

INSTAGRAM पर सुरक्षा

सुरक्षित रहने के तीन तरीके

अपना अकाउंट सुरक्षित रखें

अपने अकाउंट और डेटा को मैनेज करने और उन्हें हैक होने से सुरक्षित बनाने का तरीका जानें.

धमकी और उत्पीड़न के खिलाफ़ सुरक्षित रहें.

आप जिन प्लेटफ़ॉर्म पर अक्सर जाते हैं, उनका माहौल खुशनुमा रखें. Instagram पर पॉज़िटिव अनुभव के लिए, इन टूल्स की मदद से खुद को निगेटिविटी से बचाएँ.

अपनी मानसिक सेहत का खयाल रखें

Instagram पर आपका अच्छा समय बीतना चाहिए. अगर आपको लगता है कि यह एक निगेटिव जगह में बदल रहा है, तो इसे फिर से कंट्रोल करने का तरीका जानें.

मन में कुछ सवाल हैं?

अगर मेरा अकाउंट हैक हो जाता है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

सबसे पहले, परेशान न हों. इसके बाद, अपना अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए आसान चरण अपनाएँ. हेल्प सेंटर में सभी चरण दिए गए हैं जो आपको पता होने चाहिए.

अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुँचाने के बारे में सोच रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर कोई तुरंत खतरे में है, तो 911 पर कॉल करें. इसके अलावा, हमने लिए जाने वाले मददगार एक्शन की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप देख सकते हैं.

अगर कोई व्यक्ति मेरी उन फ़ोटो या वीडियो को शेयर करने के लिए कह रहा है या धमका रहा है, जो मेरे लिए प्राइवेट हैं, तो मुझे क्या करना चाहिए?

इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है और आपको उन्हें ज़िम्मेदारी से कहना होगा. पुलिस, Instagram को उनकी रिपोर्ट करें और/या उन्हें ब्लॉक करें.