अपनी प्रोफ़ाइल में अपने हाइलाइट दिखाएँ
अपना परिचय दें और अपने पसंदीदा पलों को शेयर करें
आपकी प्रोफ़ाइल और फ़ीड में आपके बेहतरीन पलों के ज़रिए आपके फ़ैंस को आपके बारे में पता चलता है.
जानने लायक ज़रूरी बातें
अपनी प्रोफ़ाइल को सबसे अलग बनाएँ
अपने बारे में बताएँ
आपका परिचय, ख़ास बातें और प्रोफ़ाइल फ़ोटो ऐसे तरीके हैं जिनसे फ़ैंस को आपके बारे में पता चलता है और वे यह भी तय करते हैं कि उन्हें आपको क्यों फ़ॉलो करना चाहिए.
कैप्शन का और इस्तेमाल करें
उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए इस्तेमाल करें, सवाल पूछें.
बातचीत जारी रखें
अपनी कम्युनिटी के साथ जुड़े रहने के लिए कमेंट में एक्टिव रहें.
प्रोफ़ाइल स्कूल: सेशन चालू है
प्रोफ़ाइल और फ़ीड के लिए नए सुझाव और तरकीबें जानें
क्रिएटर स्पॉटलाइट
@da.nl के साथ बातचीत करके कनेक्ट करें
डेनियल ग्रांट अपने नए लुक्स के बारे में हमेशा अपने फ़ैंस की राय पूछते रहते हैं. इस तरह वे उन्हें हमेशा अपने कंटेंट का हिस्सा बनाए रखते हैं. और उनके 160 हज़ार से ज़्यादा फ़ैंस होना यह साबित करता है कि यह तरीका कारगर है.
मन में कोई सवाल है?
Instagram तारीख के हिसाब से (क्रोनोलॉज़िकल) फ़ीड क्यों नहीं दिखाता है?
रैंक की गई फ़ीड पर स्विच करने के बाद से, औसत पोस्ट अब तारीख वाले (क्रोनोलॉज़िकल) मॉडल की तुलना में 50% ज़्यादा फ़ॉलोअर द्वारा देखी जाती है.
क्या फ़ीड रैंकिंग वीडियो को फ़ोटो से बेहतर मानती है?
आपकी फ़ीड आपके लिए कस्टमाइज़ होती है, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Instagram का उपयोग कैसे करते हैं. अगर आप लगातार बहुत ज़्यादा वीडियो देखते हैं, तो वे आपकी फ़ीड में दिखाई देंगे.
अगर पोस्ट को पहले 30 मिनट में ज़्यादा संख्या में रिएक्शन मिलते हैं, तो क्या उन्हें ऊँची रैंकिंग दी जाती है?
नहीं, हम कन्फ़र्म कर सकते हैं कि यह सच नहीं है!