सुरक्षित रूप से कंटेंट शेयर करना ज़रूरी है
ध्यानपूर्वक और समझदारी से बनाया गया कंटेंट
हम Instagram को प्रेरणा और अभिव्यक्ति के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित स्थान बनाए रखना चाहते हैं. इस कम्युनिटी को बढ़ावा देने में हमारी मदद करें.
पॉलिसी और गाइडलाइन
Instagram पर आपका कंटेंट फ़्लैग होना आपको परेशान कर सकता है. नियमों के बारे में ज़्यादा जानें.
हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन वे नियम हैं जो बताते हैं कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर किन चीज़ों की परमिशन है और किन चीज़ों की नहीं.
- अगर आप ऐसा कंटेंट पोस्ट करते हैं जो Instagram कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, तो हम उसे हटा देंगे और हो सकता है कि आपके Instagram अकाउंट पर स्ट्राइक लागू हो जाए. कंटेंट की गंभीरता, वह संदर्भ जिसमें इसे शेयर किया गया था और वह समय जब इसे पोस्ट किया गया था, इन तीन चीज़ों पर निर्भर करता है कि हम स्ट्राइक लागू करें या न करें.
- अकाउंट स्टेटस एक कोर टूल से है जिससे आप Instagram पर संभावित कम्युनिटी स्टैंडर्ड से जुड़े उल्लंघनों को ट्रैक कर सकते हैं और अगर आप किसी निर्णय से असहमत हैं तो आप उसके खिलाफ़ अपील भी कर सकते हैं.
- अगर कोई कंटेंट कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसे Instagram से हटा दिया जाएगा.
- इस बात की गारंटी नहीं है कि गाइडलाइन का पालन करने वाले कंटेंट का सुझाव दिया जाएगा. यह फ़ॉलोअर्स को दिखाई दे सकता है लेकिन हो सकता है कि ये एक्सप्लोर करें, हैशटैग पेज जैसे फ़ीचर पर दिखाए जाने के योग्य न हो.