खुद को ज़ाहिर करें

क्रिएटिव टूल के साथ प्रयोग करें

@karenxcheng के साथ

इस बात की संभावना है कि शुरुआत में ही आप अपने यूनिक स्टाइल की कोई पहचान न बना पाएँ और आपको मनचाही सफलता न मिले. इसके लिए बहुत कोशिश करनी होती है. और आपको अच्छी बात पता है? आपकी सुविधा के लिए बहुत सारे टूल दिए गए हैं, ताकि आप अपनी रचनात्मकता को धार दे सकें. तो शुरू हो जाइए, प्रयोग कीजिए और उसका मज़ा लीजिए.


मुझे सभी वीडियो दिखाएँ
@karenxcheng क्रिएटिव टूल के बारे बता रही हैंPlay Icon

Instagram को अपने जिम की तरह लें. जहाँ आप रोज़ गलतियों करते हैं, नई-नई चीज़ें आज़माते हैं और हर दिन के साथ बेहतर होते हैं.

ज़्यादा जानकारी देने के लिए कैप्शन का उपयोग करें और अपनी ऑडियंस को शामिल करें.

नए फ़ीचर्स उपलब्ध होने पर उन्हें आज़माकर लोगों का ज़्यादा ध्यान खींचें.

प्रयोग करते समय, सफलता का मतलब कुछ नया सीखने से है.

नमस्ते, मैं कैरेन एक्स. चेंग हूँ और मैं एक फ़िल्ममेकर हूँ. मेरे वीडियो को Instagram पर कई मिलियन व्यू मिले हैं. हालाँकि, यहाँ तक पहुँचने के लिए मुझे कई तरह के क्रिएटिव प्रयोग करने पड़े. इसलिए, आज मैं उन क्रिएटिव टूल के बारे में बात करने जा रही हूँ जिनका उपयोग मैं दूसरों से अलग दिखने के लिए करती हूँ.

अपनी क्रिएटिविटी के घोड़े दौड़ाना

दो साल पहले, मुझे असल में एक फ़िल्ममेकर के रूप में कम से कम काम मिल रहा था और Instagram पर मेरी कोई खास मौजूदगी नहीं थी. साथ ही, मुझे याद है कि Instagram को गंभीरता से लेने के अपने फ़ैसले पर मुझे भरोसा नहीं था, क्योंकि मुझे लगता था कि मैंने इसके लिए बहुत देर कर दी थी. काश तब मैं खुद से कह सकती कि अभी बहुत देर नहीं हुई है. क्योंकि, जब तक आप नई चीज़ें, नए फ़ॉर्मेट, नए आइडिया आज़माने के लिए तैयार हैं, तब तक आप दूसरों से अलग दिख सकते हैं. इसलिए, मैने Instagram को जिम जाने की तरह ही लिया, लेकिन क्रिएटिविटी के लिए. हम सभी जानते हैं कि जिम में ट्रेनिंग करने से हम मांसपेशियों का साइज़ बढ़ा सकते हैं और ईमानदारी से कहूँ तो क्रिएटिविटी भी ठीक उसी तरह है. आप इसे भी उसी तरह ट्रेन कर सकते हैं. उस समय मैंने अपने लिए जो लक्ष्य बनाया था, वह यह था कि हर बार जब भी मैं पोस्ट करूँ, तो एक नई चीज़ आज़माने की कोशिश करूँ.

अलग-अलग फ़ॉर्मेट के साथ प्रयोग करना

मैं हमेशा यह सोचने की कोशिश करती रहती हूँ कि मैं अलग-अलग फ़ॉर्मेट का उपयोग कैसे कर सकती हूँ, जैसे कि यह वीडियो जो मैंने लेगो के लिए बनाया था. इसलिए, मैंने अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए इसके अलग-अलग वर्जन बनाए. मेरे पास इसका एकदम सटीक लूप वाला वर्जन है, जिसे मैंने रील के रूप में पोस्ट किया. इसके बाद, मैंने अपनी फ़ीड पर पर्दे के पीछे के कुछ अनदेखे पल शेयर किए. फिर मैंने अपनी स्टोरीज़ के लिए असल में इसका एक इंटरैक्टिव वर्जन बनाया, जिसमें आप अलग-अलग जगहों पर टैप करके इसे एक साथ देख सकते थे. जब मैं प्रयोग करती हूँ, तो मैं जानती हूँ कि हर प्रयोग सफल नहीं होगा और मुझे लगता है कि यह ठीक है. Instagram को इस तरह उपयोग करने से क्रिएटिविटी मेरे लिए गेम की तरह हो गई है और व्यक्तिगत रूप से जब तक मैं कुछ सीख रही हूँ, मैं इसे सफलता के रूप में ही लूँगी.

Reels पर प्रयोग करना

मुझे इन सभी अलग-अलग टूल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है. मैं पूरी तरह से अभी रील्स के साथ प्रयोग करने पर फ़ोकस कर रही हूँ. साथ ही, मैं इन कुछ बातों का ध्यान रखती हूँ. Reels जिस तरह से काम करती हैं, उससे आपका कंटेंट उन लोगों द्वारा ज़्यादा डिस्कवर किया जा सकता है, जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं. म्यूज़िक, Reels कल्चर का एक बड़ा हिस्सा है. तो, मेरी तरकीबें ये हैं. मैं ड्रॉप वाला गाना ढूँढती हूँ. अगर आपको पता है कि ड्रॉप से मेरा मतलब क्या है, इसका मतलब गाने से किसी खास पल के लिए माहौल बनाने से है. जैसे कि… (गाते हुए) उस पल में, आप किसी खास पल पर राज़ से पर्दा उठाना चाहते हैं या सबसे दिलचस्प हिस्से को गाने के उस पल के साथ सिंक करना चाहते हैं. खास तौर पर Reels में उनके पास असल में बहुत ही मददगार गाने का मार्कर है, जो यह दिखाने वाले ऐसे डॉट होते हैं कि गाने का क्लाइमैक्स कहाँ है और ड्रॉप कहाँ है. इससे आपके लिए अपने वीडियो को गाने के साथ सिंक करना आसान हो जाता है. मैं भी Reels में नए फ़ीचर्स उपलब्ध होते ही उसको आज़माना शुरू कर देती हूँ. इसलिए, जब रील्स को रीमिक्स करने की सुविधा आई, तो मैंने तुरंत उसका उपयोग शुरू किया. अब वह वीडियो मेरी सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली रील है. इसे मेरे पेज पर 10 मिलियन व्यू मिले हैं. मैं creators को फ़ॉलों करने का सुझाव देती हूँ. यह अकाउंट सभी नए फ़ीचर्स की अनाउंस करता है और उनसे अपडेट रहने में मदद करता है. इसके बाद, जैसे ही नया फ़ीचर उपलब्ध हो, इसको आज़माना शुरू कर दें.

मुख्य बातें

अगर इस वीडियो में आपके लिए कुछ मुख्य बातें हैं, तो ये चीज़ें हैं:

1/ Instagram पर कंटेंट बनाना शुरू करने के लिए कभी भी देर नहीं हुई है. जब तक आप नई चीज़ें आज़माते हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखाते रहेंगे, आप ऑडियंस बना सकते हैं. Instagram क्रिएटिविटी के लिए आपके जिम की तरह है

2/ नए फ़ीचर्स के साथ प्रयोग करें. नए फ़ीचर्स प्रयोग करने के अवसर होते हैं. यह बात सिर्फ़ रील्स के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे Instagram के लिए सच है. अगर आप नए फ़ीचर उपलब्ध होते ही उनका उपयोग शुरू कर सकते हैं, तो असल में इससे आपको दूसरों से अलग दिखने और लोगों का ध्यान ज़्यादा खींचने में मदद मिलती है.

3/ मेरा आखिरी सुझाव यह है कि आप अपनी सफलता का मूल्यांकन इस आधार पर न करें कि आप वायरल हुए या नहीं. सफलता तब मिलती है जब आप कुछ नया सीखते हैं. इसलिए, हर बार पोस्ट करते समय एक नई चीज़ सीखने या एक नई चीज़ आज़माने का लक्ष्य बनाएँ.

अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं, तो आप इस तरह ही आगे बढ़ते हैं.