आपकी तरक्की

अपने करियर को बेहतरबनाएँ

हम Instagram पर आपकी स्टोरी बताने और आगे बढ़ने के कई तरीके ऑफ़र करते हैं. नए फ़ैन्स तक पहुँचने और अपनी कम्युनिटी को आगे बढ़ाने के तरीके से जुड़े इन सुझावों को देखें.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
तरक्की करने का तरीका

उस विषय का पता लगाएँ जिसमें आप माहिर हैं और Instagram पर सफलता पाएँ

आपके लक्ष्य क्या हैं, इसके आधार पर Instagram पर अपना करियर आगे बढ़ाने के कई तरीके हैं.

अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचें

ऐसा कंटेंट बनाएँ, जिससे एल्गोरिदम को आपके लिए काम करने में मदद मिलती हो

Instagram ऐप का हर हिस्सा अपने एल्गोरिदम का उपयोग करता है, ताकि हम लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से बेहतर कंटेंट का सुझाव दे सकें.

चार्ली एटकिंस की वर्कआउट करते और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए फ़ोटो.
बालों में फूल लगाती महिला
Instagram इनसाइट को समझना

आपकी इनसाइट, आपकी तरक्की

हम यह पक्का करना चाहते हैं कि हर क्रिएटर के पास वे टूल मौजूद हों, जिनकी उन्हें आगे बढ़ने के लिए ज़रूरत है. इसकी शुरुआत होती है, अपनी ऑडियंस को जानने से और उन तक पहुँचने के तरीके जानने से — और Instagram इनसाइट व Meta Business Suite इसी काम में आपकी मदद कर सकते हैं.