रैंकिंग और सिग्नल के बारे में जानकारी
देखें कि INSTAGRAM एल्गॉरिद्म आपके लिए कैसे काम करते हैं
यहाँ हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि हमारे एल्गॉरिद्म आपके द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट को कैसे प्रभावित करते हैं — और आप क्रिएटर के तौर पर अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किस तरह इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अफ़वाहों से निपटना
Instagram एल्गॉरिद्म (बहुवचन) को समझना
Instagram जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों के लिए अपने काम का कंटेंट खोजना मुश्किल हो गया. सामान्य रूप से, इसमें बहुत ज़्यादा कंटेंट था. इसलिए, हमने आपको यह दिखाने के लिए एल्गॉरिद्म बनाए कि आप क्या कंटेंट देखना चाहते हैं और कब देखना चाहते हैं.
लेकिन एक बात को गलत तरीके से समझा गया: कोई भी एल्गॉरिद्म यह तय नहीं करता कि आप क्या देखेंगे क्योंकि ऐप के हर हिस्से का — फ़ीड, एक्सप्लोर, Reels — इस आधार पर अपना खुद का रैंकिंग सिस्टम होता है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
सिग्नल के इस्तेमाल में एक्सपर्ट बनना
अपनी पोस्ट को सबसे ऊपर ले जाएँ
प्रोफ़ेशनल लोगों से सीखें
अपने ही जैसे क्रिएटर्स से काम की बातें सुनें
आप क्या कंटेंट देखते हैं, इस पर अपना नियंत्रण रखें
पोस्ट और प्रोफ़ाइल से इंटरैक्ट करना, अपने अनुभव को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है. आपको कौन-सा कंटेंट दिखाया जाए, इस पर आपका ज़्यादा नियंत्रण रखने के लिए हमारे पास कुछ फ़ीचर हैं.