जवाब और इनसाइट
आम सवाल
Instagram पर क्रिएटर द्वारा आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब एक ही जगह पर.
अकाउंट
अकाउंट से जुड़े नए सवाल
तरक्की करने के लिए मुझे रोज़ कितनी रील्स शेयर करनी चाहिए?
आपके फ़ॉलोअर्स कई वजहों से बढ़ते हैं. नियमित रूप से नई रील्स पोस्ट करना, आपके फ़ॉलोअर्स को बढ़ाने वाले कई कारणों में से एक है. हालाँकि, जब हम ऐसे क्रिएटर्स की बढ़ोतरी दर देखते हैं, जिनके कुल फ़ॉलोअर्स बहुत ज़्यादा हैं, तो हम देखते हैं कि वे हर महीने औसतन 10 या इससे ज़्यादा रील पोस्ट करते हैं.
मेरा अकाउंट कैसे वेरिफ़ाई हो सकता है?
ऐप में वेरिफ़िकेशन की रिक्वेस्ट करें और हम आपके अकाउंट को रिव्यू करेंगे. प्रोफ़ेशनल सुझाव: अकाउंट के फ़ॉलोअर या वायरल होने की कोई तय संख्या नहीं है, हर अकाउंट को पूरी तरह से रिव्यू किया जाता है.
पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है?
जब आपकी ऑडियंस जाग रही हो और ज़्यादा एक्टिव हो, तब पोस्ट करनी चाहिए. उनकी आदतों को समझने के लिए अपनी इनसाइट का उपयोग करें.
आगे कैसे बढ़ें
आगे बढ़ने के सुझाव
ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप Instagram पर अपने फ़ॉलोअर बढ़ा सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके लक्ष्य क्या हैं और आप व आपकी ऑडियंस किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करती है. अगर आपको अपना कंटेंट वीडियो के रूप में बनाना पसंद है, तो नियमित रूप से एंगेज करने वाली रील्स बनाना, आपके फ़ॉलोअर्स को बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका है. ऐसा इसलिए क्योंकि रील्स नई ऑडियंस तक पहुँचने का सबसे शानदार ज़रिया है. अगर आप फ़ोटो के ज़रिए खुद को व्यक्त करते हैं, तो नियमित रूप से फ़ीड पोस्ट या कैरोसल शेयर करना, आपकी ऑडियंस से एंगेज होने में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. ऐसा करने से आपके कंटेंट का डिस्ट्रिब्यूशन बूस्ट हो सकता है. आपके लिए कौन-सी चीज़ें सबसे अच्छी तरह काम करती हैं, यह जानने के लिए अलग-अलग तरीकों को आज़माना ज़रूरी है.
जब आप रील शेयर करते हैं, तो वह सबसे पहले आपके फ़ॉलोअर्स को दिखाई देती है. कुछ फ़ॉलोअर्स उस रील को लाइक करते हैं और उससे एंगेज होते हैं, तो कुछ फ़ॉलोअर्स रील देखकर आपको अनफ़ॉलो कर देते हैं, क्योंकि वे नियमित रूप से उन अकाउंट्स पर नज़र रखते हैं, जिन्हें वे फ़ॉलो कर रहे हैं. इससे, हो सकता है कि रील डालते समय शुरू में कुछ फ़ॉलोअर्स कम हो जाएँ, हालाँकि, जैसे-जैसे आपकी रील ऐसे ज़्यादा लोगों को दिखाई जाती है, जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं, तो आपके फ़ॉलोअर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. धैर्य बनाए रखें और ऐसी छोटी-मोटी चीज़ों से निराश न हों. दूर की सोच रखें और चीज़ों को बड़े स्तर पर देखें, खासकर इसलिए क्योंकि आपकी कुल संभावित ऑडियंस को आपकी रील तक पहुँचने में थोड़ा समय लग सकता है.
हमारा सुझाव है कि अपनी रील्स के ज़रिए ज़्यादा लोगों तक पहुँचने के लिए, आप यहाँ दिए गए जाने-माने तरीके अपनाएँ:
- अपनी कम्युनिटी के बीच ऑथेंटिक एंगेजमेंट लाने पर फ़ोकस करें (क्लिकबेट नहीं), क्योंकि एंगेजमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन पर प्रभाव डालने वाली सबसे अहम चीज़ों में से एक है.
- वीडियो की क्वालिटी मायने रखती है. जितना हो सके, सबसे हाई रिज़ॉल्यूशन में वीडियो अपलोड करें. लोग हाई क्वालिटी के विज़ुअल कंटेंट के साथ ज़्यादा एंगेज करते हैं.
- यह पक्का करें कि आपकी रील के पहले 3 सेकंड एंगेज करने वाले हों, ताकि लोग आखिरी तक आपकी रील देखें.
- ट्रेंडिंग ऑडियो का उपयोग करने से भी डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ सकता है. हम Reels पर ट्रेंड की लोकप्रियता पर ध्यान देते हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि उन ट्रेंड से जुड़े कंटेंट को कैसे रैंक और डिलीवर करना है.
- ऐसा कंटेंट बनाएँ, जिससे लोग जुड़ाव महसूस करें. जैसे, हँसी-मज़ाक वाला ऐसा कंटेंट जिसे लोग खुद से जोड़कर देखें, ऐसे कंटेंट से आम तौर पर ज़्यादा एंगेजमेंट मिलता है और उसे फिर से ज़्यादा बार शेयर किया जाता है, जिससे डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी होती है.
- अपनी रील पर पहले 7 दिनों में आए कमेंट्स को लाइक करें या उनका दिल से जवाब दें, ताकि एंगेजमेंट में बढ़ोतरी हो सके जिससे आपका कंटेंट ज़्यादा लोगों तक पहुँचे.
- अपनी इनसाइट को बारीकी से देखें! आप अपने अकाउंट की इनसाइट और कंटेंट की इनसाइट यह समझने के लिए देख सकते हैं कि आपका कंटेंट कौन देखता है और वे आपके कंटेंट में कौन-सी चीज़ों में दिलचस्पी लेते हैं (भले ही वे आपको फ़ॉलो न करते हों). इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि आपको किस तरह का कंटेंट ज़्यादा शेयर करना चाहिए और सही मिक्स और तरक्की पाने के लिए आप अलग-अलग फ़ॉर्मेट या फ़ीचर्स के साथ किस तरह के प्रयोग कर सकते हैं.
कुछ चीज़ें आपके कंटेंट के डिस्ट्रीब्यूशन को सीमित कर सकती हैं. इन चीज़ों से बचें:
- सुझाव देने के लिए बनी हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला कंटेंट पोस्ट न करें. अगर हम पाते हैं कि आपका कंटेंट इनका उल्लंघन करता है, तो उसे हमारे सुझाव देने वाले सिस्टम से फ़िल्टर करके बाहर कर दिया जाएगा.
ऐसा कंटेंट पोस्ट करना जिसका सुझाव हम नहीं देते:
- अपनी कम्युनिटी के बीच ऑथेंटिक एंगेजमेंट बढ़ाने पर फ़ोकस करें. अगर हम तय करते हैं कि कंटेंट का कोई हिस्सा एंगेजमेंट बेट है, तो हम कंटेंट को फ़िल्टर या डिमोट कर देंगे.
एंगेजमेंट बेट:
- वॉटरमार्क से बचें! हो सकता है कि थर्ड पार्टी वॉटरमार्क की वजह से आपकी रील की पहुँच कम हो रही हो.
वॉटरमार्क:
- Instagram पर पहले से मौजूद कंटेंट को रीपोस्ट न करें. अगर हमें ऐसे कंटेंट के बारे में पता चलता है, तो हम उसे डिमोट कर देंगे.
किसी और का कंटेंट पोस्ट करना:
- हमने फ़ॉलो न करने वाली ऑडियंस को 90 सेकंड या उससे कम अवधि के वीडियो का सुझाव दिया और पाया कि जिन रील्स की अवधि 30 से 90 सेकंड के बीच थी, उन्होंने एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्मे किया.
90 सेकंड्स तक की अवधि वाली रील्स:
हमारा सिस्टम ऐसे लोगों को कंटेंट का सुझाव देता है, जिनके बारे में हमें लगता है कि उन्हें वह कंटेंट पसंद आएगा. किसी कंटेंट को कितना डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है, यह तय करने के लिए हम जिन चीज़ों पर सबसे ज़्यादा विचार करते हैं, वे हैं कि कंटेंट को हर दर्शक से कितना एंगेजमेंट मिला है (इसमें देखे जाने का समय, शेयर करना, फ़ॉलो करना, लाइक करना, कमेंट करना, प्रोफ़ाइल देखना वगैरह के ज़रिए मिलने वाला एंगेजमेंट शामिल है) और दर्शक की उस कंटेंट को देखने और उसके साथ एंगेज करने की कितनी संभावना है.
कुछ मामलों में, हम ऑडियंस को मैच करने के तरीकों का उपयोग करते हैं, ताकि यह पक्का किया जा सके कि हम ऐसे लोगों को कंटेंट दिखा रहे हैं, जिनकी उसमें दिलचस्पी लेने की सबसे ज़्यादा संभावना है. जैसे कि अगर आप या आप जिस विषय पर कंटेंट बनाते है उस विषय पर कंटेट बनाने वाले किसी अन्य क्रिएटर ने पहले ऐसा कंटेंट पोस्ट किया है, जिसे उस ऑडियंस से बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन मिला है जिससे आप एंगेज करना चाहते हैं, तो मिलती-जुलती थीम पर कंटेंट शेयर करने से आपको भी समान डिस्ट्रीब्यूशन मिल सकता है.
एंगेज करने वाले और ज़्यादा मनोरंजक कंटेंट के सुझाव दिए जाने की ज़्यादा संभावना होती है. ज़्यादा एंगेज करने वाला कंटेंट बनाने के कुछ सुझाव:
- ऐसा कंटेंट बनाएँ, जिससे लोग जुड़ाव महसूस करें. जैसे, हँसी-मज़ाक वाला ऐसा कंटेंट जिसे लोग खुद से जोड़कर देखें, ऐसे कंटेंट से आम तौर पर ज़्यादा एंगेजमेंट मिलता है और उसे फिर से ज़्यादा बार शेयर किया जाता है, जिससे डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी होती है.
- अपनी ऑडियंस को एंगेज करने वाला कंटेंट बनाएँ, ताकि वे कमेंट सेक्शन में आपके साथ या अन्य लोगों के साथ एंगेज करना चाहें.
- अच्छी तरह देख लें कि आपके वीडियो के शुरुआती हिस्से में ऐसा दिलचस्प कंटेंट हो, जो यूज़र्स को आकर्षित कर सके.
हमारे पास Instagram पर अलग-अलग सर्फ़ेस के लिए सुझाव देने के अलग-अलग सिस्टम हैं, जैसे कि एक्सप्लोर बनाम Reels टैब. हर एक सर्फ़ेस पर होने वाला एंगेजमेंट उस खास सर्फ़ेस के लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है. अगर आप इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं कि हम हर सर्फ़ेस को कैसे रैंकिंग देते हैं, तो यहाँ हमारी ब्लॉग पोस्ट देखें.
हमने फ़ॉलो न करने वाली ऑडियंस को 90 सेकंड या उससे कम अवधि के वीडियो का सुझाव दिया और पाया कि जिन रील्स की अवधि 30 से 90 सेकंड के बीच थी, उन्होंने एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्मे किया.
ट्रेंडिंग हैशटैग जो आपकी रील के विषय के लिए प्रासंगिक हैं, वे ऐसे ज़्यादा लोगों तक पहुँचने में आपकी मदद कर सकते हैं, जिन्हें खास तौर पर उन विषयों में दिलचस्पी है. अप्रासंगिक हैशटैग का उपयोग करके सिस्टम को धोखा देने की कोशिश न करें, क्योंकि अगर आपका कंटेंट ऐसी ऑडियंस को दिखाया जाता है, जिन्हें आपके कंटेंट में दिलचस्पी नहीं है, तो इससे एंगेजमेंट और उससे होने वाले डिस्ट्रीब्यूशन पर बुरा असर पड़ सकता है.
हम ट्रेंड का पता ऑडियो और हैशटैग जैसी चीज़ों का उपयोग करके लगाते हैं. हम Reels पर उनकी लोकप्रियता पर गौर करते हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि उन ट्रेंड से जुड़े कंटेंट को कैसे रैंक और डिलीवर करना है.
सुरक्षित रहें
Instagram पर सुरक्षित रहने और ठीक रहने का तरीका
अगर मेरा अकाउंट हैक हो जाता है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
सबसे पहले, परेशान न हों. इसके बाद, अपना अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए आसान चरण अपनाएँ. हेल्प सेंटर में सभी चरण दिए गए हैं जो आपको पता होने चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुँचाने के बारे में सोच रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर कोई तुरंत खतरे में है, तो 911 पर कॉल करें. इसके अलावा, हमने लिए जाने वाले मददगार एक्शन की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप देख सकते हैं.
अगर कोई व्यक्ति मेरी उन फ़ोटो या वीडियो को शेयर करने के लिए कह रहा है या धमका रहा है, जो मेरे लिए प्राइवेट हैं, तो मुझे क्या करना चाहिए?
इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है और आपको उन्हें ज़िम्मेदारी से कहना होगा. पुलिस, Instagram को उनकी रिपोर्ट करें और/या उन्हें ब्लॉक करें.
बनाएँ
खुद को क्रिएटिव तरह से व्यक्त करें
बस अपनी किसी भी रील पर आए कमेंट पर 'जवाब दें' पर टैप करें और फिर कैमरा आइकन पर टैप करें. आप देखेंगे कि कमेंट स्टिकर के रूप में दिखाई देगा जिसका उपयोग आप रिकॉर्ड की गई या अपने कैमरा रोल से अपलोड की गई रील में कर सकते हैं. आप टेक्स्ट टू स्पीच और वॉयस इफ़ेक्ट फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते हैं. रील से किसी कमेंट का जवाब कैसे दें?
मैं Reels पर आवाज़ और ऑडियो फ़ीचर्स का उपयोग कैसे करूँ?
हाँ, आप और आपके फ़ॉलोअर अपनी स्टोरी के लाइव सवाल-जवाब लिख सकते हैं. हम आपको इसका तरीका बताएँगे. हाँ, Instagram पर आपके द्वारा शेयर किए गए लाइव वीडियो आपके आर्काइव में अपने आप सेव होते हैं, जहाँ आप उन्हें 30 दिनों तक एक्सेस कर सकते हैं. ब्रॉडकास्ट के सबसे नीचे “कमेंट करें” के आगे 3 डॉट पर टैप करें. इसके बाद, “रिपोर्ट करें” या “अनुचित लाइव स्ट्रीम की रिपोर्ट करें” पर टैप करें. क्या लाइव सवाल-जवाब के दौरान अपनी Instagram स्टोरी के सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं?
क्या लाइव वीडियो आर्काइव में भेजे जा सकते हैं?
मैं किसी लाइव स्ट्रीम की रिपोर्ट कैसे करूँ?
आपकी स्टोरी का जवाब कौन दे सकता है, आप यह कंट्रोल कर सकते हैं. यह कुछ टैप में ही हो सकता है. स्टोरीज़ में हाइलाइट टूल का उपयोग करें, ताकि दर्शकों को यह दिखाने में मदद मिल सके कि वे वास्तव में क्या देखना चाहते हैं. अपनी फ़ीड या प्रोफ़ाइल के सबसे ऊपर प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, अपनी स्टोरी फ़ोटो या वीडियो पर स्वाइप करें. मेरी स्टोरीज़ पर कौन जवाब दे सकता है, मैं यह कैसे कंट्रोल करूँ?
मैं अपने ब्रांड के लिए स्टोरी के हाइलाइट को कारगर कैसे बनाऊँ?
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी स्टोरी को कितने लाइक, कमेंट और शेयर मिले हैं और उसे कितनी बार सेव किया गया है?
रैंक की गई फ़ीड पर स्विच करने के बाद से, औसत पोस्ट अब तारीख वाले (क्रोनोलॉज़िकल) मॉडल की तुलना में 50% ज़्यादा फ़ॉलोअर द्वारा देखी जाती है. आपकी फ़ीड आपके लिए कस्टमाइज़ होती है, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Instagram का उपयोग कैसे करते हैं. अगर आप लगातार बहुत ज़्यादा वीडियो देखते हैं, तो वे आपकी फ़ीड में दिखाई देंगे. नहीं, हम कन्फ़र्म कर सकते हैं कि यह सच नहीं है!Instagram तारीख के हिसाब से (क्रोनोलॉज़िकल) फ़ीड क्यों नहीं दिखाता है?
क्या फ़ीड रैंकिंग वीडियो को फ़ोटो से बेहतर मानती है?
अगर पोस्ट को पहले 30 मिनट में ज़्यादा संख्या में रिएक्शन मिलते हैं, तो क्या उन्हें ऊँची रैंकिंग दी जाती है?
पैसा कमाएँ
Instagram पर कमाई करना
आपको अलग-अलग नियम और Instagram की पार्टनर मॉनेटाइज़ेशन पॉलिसी का पालन करना होगा. शुरूआत करने से पहले, पक्का करें कि आप प्रोडक्ट बेचने के योग्य हैं. मान लें कि आप योग्य हैं, हमारी सिलसिलेवार ढंग से निर्देश देने वाली गाइड पढ़ें, जो आपकी तेज़ी से सेट अप करने में मदद करेगी. यहाँ दिखाने के लिए कई फ़ीचर हैं, उन सभी का पता लगाने और उनके उपयोग का तरीका जानने के लिए नीचे क्लिक करें. मॉनेटाइज़ेशन और प्रमोशनल टूल्स का उपयोग करने के लिए ज़रूरी शर्तें क्या हैं?
मैं अपने प्रोडक्ट की बिक्री कैसे शुरू करूँ?
Instagram के मॉनेटाइज़ेशन फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानकारी कैसे मिलेगी?
Yes, anything received from business partners counts, whether it be money or otherwise. You need to give permission before businesses will see the option to promote your branded content posts. Then there are a few steps to follow. Do I need to use the Paid Partnership label for things like free trips or gifted product?
How can I enable brands to promote my posts?
क्रिएटर को आने वाले महीने की 21 तारीख को सब्सक्रिप्शंस के लिए अपने पेआउट मिलते हैं. इस तरह से सब्सक्रिप्शन पेआउट, यूज़र-पेमेंट वाले प्रोडक्ट के अन्य सभी पेआउट के साथ अलाइन होंगे. उदाहरण के लिए, मार्च के महीने में हुई कमाई के पेआउट का पेमेंट 21 अप्रैल तक होगा. हालाँकि Instagram और Facebook के सभी प्रोडक्ट फ़िलहाल कुछ मिलते-जुलते फ़ीचर (उदाहरण के लिए, सब्सक्राइबर लाइव) ऑफ़र कर रहे हैं, फिर भी हर एक प्लेटफ़ॉर्म अलग से अनूठे फ़ीचर ऑफ़र करता है. आप सब्सक्रिप्शंस सेटिंग मेनू में जाकर अपने सब्सक्रिप्शंस की कीमत के साथ-साथ और भी बहुत कुछ बदल सकते हैं. मुझे अपने सब्सक्रिप्शंस के लिए पेमेंट कैसे मिलेगा?
क्या यह प्रोडक्ट Facebook सब्सक्रिप्शंस की तरह है?
क्या सब्सक्रिप्शंस सेट करने के बाद, इसकी कीमत बदली जा सकती है?