एंगेज करने वाला कंटेंट बनाएँ

क्रिएटिव तरीके से अपनी बात कहें, मज़बूत कनेक्शन बनाएँ

आकर्षित करने वाला कंटेंट बनाएँ. सफलता पाने के लिए क्रिएटिव से जुड़ी अपनी क्षमता पहचानें, डेटा पर आधारित इनसाइट पाएँ और सीधे अपने फ़ॉलोअर्स से एंगेज हों.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

अपनी ऑडियंस के बीच दिलचस्पी बरकरार रखने के लिए, बहुत ज़रूरी है कि एंगेज करने वाले कंटेंट को नियमित रूप से पोस्ट किया जाए और हमारे पास ऐसे टूल्स और सुझाव हैं, जिनकी मदद से आप इस काम में सफल हो सकते हैं. Instagram पर 'एंगेजमेंट' का मतलब है कि कितने लोग आपके कंटेंट से इंटरैक्ट करते हैं, जैसे लाइक, कमेंट, सेव, शेयर करना और जवाब देना. एंगेज करने वाला कंटेंट बनाने के लिए इन टूल और सुझावों का फ़ायदा उठाएँ.

अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ

Instagram के क्रिएटिव टूल्स के लिए आपको बस कुछ बटन दबाने हैं और ऐसा करके आप अपने तरीके से वह कंटेंट बना सकते है, जो आपकी ऑडियंस को प्रेरित करता है, सीख देता है या उनका मनोरंजन करता है.

अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ

रील्स बनाएँ!

Reels मज़ेदार होती हैं: Instagram पर बिताए जाने वाले कुल समय का लगभग 50% Reels पर बिताया जाता है.

(सोर्स: Instagram डेटा, अप्रैल 2024)

अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ

कई फ़ॉर्मेट मिलाकर आज़माएँ

कई तरह के क्रिएटिव फ़ॉर्मेट और इफ़ेक्ट का उपयोग करके अपना कौशल दिखाएँ.

अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ

बुनियादी बातों पर ध्यान देना न भूलें

अपनी कहानी सुनाने के लिए उसी तरकीब का उपयोग करें जिसे हमेशा से अपनाया जाता है. ऐसा करने से आप अपनी ऑडियंस से कनेक्ट कर पाएँगे.

डेटा का उपयोग करके फ़ायदा पाएँ

अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी में अंदाज़ा लगाने से बचने के लिए Instagram के एनालिटिक्स टूल्स का उपयोग करें, जिससे आप ऐसा कंटेंट बना पाएँगे जो आपकी ऑडियंस को पसंद आएगा.

डेटा का उपयोग करके फ़ायदा पाएँ

आपकी मदद के लिए उपलब्ध टूल्स के बारे में जानें.

हम आपको कुछ ऐसे तरीके देते हैं, जिनकी मदद से आप यह समझ सकते हैं कि आपका कंटेंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है.

डेटा का उपयोग करके फ़ायदा पाएँ

देखें कि कौन-सी चीज़ें आपकी ऑडियंस को पसंद आती हैं

पिछली परफ़ॉर्मेंस के बारे में समझकर कंटेंट से जुड़े ऐसे फ़ैसले लें, जिनमें वे चीज़ें लागू हो सकें जिन्हें आपने पिछली परफ़ॉर्मेंस से सीखा है.

वास्तविक इंटरैक्शन को बढ़ावा दें

अपने फ़ॉलोअर्स को प्रोत्साहित करें, ताकि वे आपके साथ अपने विचार और नज़रिए शेयर करें. इससे आपको फ़ायदेमंद फ़ीडबैक मिल सकते हैं और साथ ही, आप अपनी कम्युनिटी के साथ मज़बूत कनेक्शन बना सकते हैं.