आपकी पहुँच को बढ़ाने के लिए सुझाव

31 मई, 2023

हम जानते हैं कि Instagram द्वारा आपके कंटेंट का सुझाव देना नए फ़ैन्स तक पहुँचने और अपनी ऑडियंस को बढ़ाने का शानदार तरीका है. इसलिए यह ज़रूरी है कि हम बताएँ कि रैंकिंग कैसे काम करती है, अपनी सुझाव से जुड़ी गाइडलाइन शेयर करें और आपको ऐसे तरीके बताएँ जिनसे आप आसानी से पता लगा सकें कि क्या आपके द्वारा पोस्ट की गई या आपकी प्रोफ़ाइल पर मौजूद कोई चीज़ आपकी पहुँच पर असर डाल रही है. यह देखने के लिए नीचे दिए गए सुझावों को पढ़ें कि रैंकिंग पर हमने जो नई जानकारी शेयर की है, वह आपकी पहुँच को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने में किस तरह मदद कर सकती है.


Instagram रैंकिंग के बारे में जानकारी

Instagram में सिर्फ़ एक एल्गोरिदम नहीं होता, जो यह देखता है कि ऐप पर लोग क्या करते हैं और क्या नहीं देखते हैं. ऐप का हर हिस्सा - फ़ीड, स्टोरीज़, एक्सप्लोर और Reels वगैरह – लोगों द्वारा इसका उपयोग करने के तरीके के मुताबिक अपने एल्गोरिदम का उपयोग करता है.


  • फ़ीड, Instagram में आपका पर्सनलाइज़ किया हुआ मुख्य पेज होता है, जिससे आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और अपने शौक से जुड़े रहते हैं. इसका मतलब यह है कि आपके फ़ैन्स की फ़ीड में उन अकाउंट से अलग-अलग तरह का कंटेंट दिखाया जाएगा, जिन्हें वे फॉलो करते हैं. साथ ही, विज्ञापन और उन अकाउंट से सुझाया गया कंटेंट भी शामिल होगा, जो हमें लगता है कि आपके फ़ैन्स को पसंद आएगा. उन्हें वीडियो, फ़ोटो और कैरोसल का मिला-जुला कंटेंट भी दिखेगा.
  • स्टोरीज़, रोज़मर्रा के पलों को शेयर करने और उन लोगों व ऐसे शौक से जुड़े रहने का एक तरीका है, जो आपके लिए मायने रखते हैं. आपके फ़ैन्स को दिखने वाली स्टोरीज़ उन लोगों की होती हैं, जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं. साथ ही, इनमें विज्ञापन भी दिखते हैं.
  • एक्सप्लोर को नए कंटेंट और क्रिएटर को खोजने में आपकी मदद करने के लिए बनाया गया है. यह मुख्य तौर पर सुझावों से बना हुआ ग्रिड होता है – ये वे फ़ोटो और वीडियो होते हैं, जो हम आपके फ़ैन्स के लिए ऐसे अकाउंट से खोजकर लाते हैं जिन्हें वे अभी फ़ॉलो नहीं करते हैं.
  • Reels को भी नया कंटेंट खोजने में आपकी मदद करने के लिए बनाया गया है और इनका ज़ोर मनोरंजन पर होता है. एक्सप्लोर की तरह, यहाँ भी आपको दिखने वाला ज़्यादातर कंटेंट उन अकाउंट का होता है जिन्हें आप फ़ॉलो नहीं करते हैं. सबसे पहले हम उन रील्स को इकट्ठा करते हैं जिनके बारे में हमें लगता है कि वे आपको पसंद आ सकती हैं. इसके बाद, हम उन्हें इस आधार पर क्रम से लगाते हैं कि वे आपको कितनी दिलचस्प लग सकती हैं.

Instagram पर रैंकिंग और सुझावों के काम करने का तरीका समझने से अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए एक्शन लेने योग्य तरीकों को ढूँढना आसान हो जाएगा. about.instagram.com/blog/announcements/instagram-ranking-explained/ पर जाकर ज़्यादा जानें


Instagram के सुझाव कैसे काम करते हैं

आइए इस बारे में बात करते हैं कि रैंकिंग से सुझावों पर किस तरह असर पड़ता है. हम सुझावों को पर्सनलाइज़ करने के लिए कई सिग्नल देखते हैं, जैसे कि कितने ज़्यादा लोग पोस्ट को लाइक, कमेंट, शेयर व सेव करते हैं और कितनी जल्दी करते हैं; पोस्ट करने वाले व्यक्ति से किसी व्यक्ति की इंटरैक्शन हिस्ट्री; किसी व्यक्ति ने अन्य किन पोस्ट को लाइक किया है या उन पर कमेंट किया है वगैरह. ये सब चीज़ें मिलकर हमारे सुझाव के सिस्टम को मज़बूत बनाती हैं और आपके कंटेंट या अकाउंट को ऐसे लोगों के सामने ले जाने में हमारी मदद करती हैं जिनकी आपकी कम्युनिटी से जुड़ने की या आपका बहुत बड़ा फ़ैन बनने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है.


आपकी पहुँच को बढ़ाने के लिए सुझाव

  • एंगेज करने वाला कंटेंट बनाएँ. इसमें ऐसा कंटेंट शामिल है जिसे आपने खुद बनाया हो या वह कंटेंट जिसे अभी तक Instagram पर पोस्ट नहीं किया गया है. कंटेंट बनाते समय आप कई प्रकार के फ़ॉर्मेट को आज़मा सकते हैं: वीडियो, फ़ोटो और टेक्स्ट. . हालाँकि आप जो भी कंटेंट बनाना चाहते हों, हमारे पास आपके लिए एक फ़ॉर्मेट है. प्रोफ़ेशनल की सलाह: अपनी रील्स को छोटा रखें. आपकी रील का सुझाव दिए जाने के लिए यह ज़रूरी है कि वह 90 सेकंड या उससे कम अवधि की हो.
  • अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलेबरेट करें. अगर आप अन्य क्रिएटर के साथ काम कर रहे हैं, तो एक ऐसी पोस्ट बनाने के लिए हमारे कोलेबरेशन फ़ीचर का उपयोग करें, जिसे आप दोनों के फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर किया जाएगा या अन्य क्रिएटर की पब्लिक और सेल्फ़-आइडेंटिफ़ाइड प्रोफ़ाइल कैटगरी को शामिल करने के लिए एन्हांस किए गए टैग का उपयोग करें. Reels टैब, एक्सप्लोर और फ़ीड जैसी जगहों पर इन पोस्ट के सुझाव दिए जाते हैं.
  • सर्च फ़ीचर के ज़रिए लोगों की नज़र में आएँ. Instagram पर चीज़ों को सर्च करने पर आपके फ़ॉलोअर्स के साथ-साथ आपको फ़ॉलो न करने वाले लोग भी आपको ढूँढ सकते हैं. पक्का करें कि आपने अपने कंटेंट, कैप्शन, जानकारी और हैशटैग में प्रासंगिक कीवर्ड शामिल किए हों.
  • ✅ 'फ़ेवरेट' फ़ीचर का उपयोग करें. हमने 'ख़ास दोस्त', 'फ़ेवरेट' और 'फ़ॉलो कर रहे हैं' जैसे फ़ीचर और कंट्रोल जोड़े हैं, ताकि फ़ैन्स अपने अनुभव को और ज़्यादा कस्टमाइज़ कर पाएँ. अपने टाॅप फ़ैन्स को अपने 'फ़ेवरेट' में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें - इससे आपका कंटेंट उनकी फ़ीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा.
  • अपनी इनसाइट की निगरानी करें. ट्रेंड की निगरानी करने और कंटेंट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए अपनी इनसाइट देखें. इनसाइट में, आप फ़ॉलोअर और नॉन-फ़ॉलोअर के हिसाब से अकाउंट की पहुँच के डेटा को फ़िल्टर कर सकते हैं ताकि आप यह देख सकें कि आप ऐसे कितने लोगों तक पहुँच बना पा रहे हैं जो आपको फ़ॉलो नहीं करते—और चुनी गई समयावधि को बदलकर उसे ट्रैक करें. पैटर्न देखें और अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी को नए ट्रेंड के हिसाब से अपडेट रखने के लिए इस बात पर नज़र रखें कि किस तरह का कंटेंट ज़्यादा लोगों तक पहुँच रहा है.
  • अपना अकाउंट स्टेटस देखें. अकाउंट स्टेटस में देखें कि आपका अकाउंट या अकाउंट का कंटेंट नॉन-फ़ॉलोअर्स को सुझाए जाने के योग्य है या नहीं. अगर आपको पता चलता है कि आपका कंटेंट सुझाव में दिखाए जाने के योग्य नहीं है, तो आप समझ सकते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल का कौन-सा कंटेंट या कौन-से एलिमेंट कम्युनिटी गाइडलाइन या सुझाव देने से जुड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन कर सकते हैं. यह पता लगने के बाद आप कंटेंट को एडिट करके या डिलीट करके इसे ठीक कर सकते हैं; या हमारी रिव्यू टीम से इस पर एक बार और विचार करने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
  • ओरिजनल कंटेंट पोस्ट करें और कंटेंट को दोबारा पोस्ट करने से बचें. हम Instagram पर ज़्यादा से ज़्यादा कंटेंट पोस्ट करने का सुझाव देते हैं और इसके लिए यह ज़रूरी है कि क्रेडिट, डिस्ट्रीब्यूशन, तरक्की और मॉनेटाइज़ेशन से होने वाले फ़ायदे ओरिजनल क्रिएटर के पास जाएँ और हम इस दिशा में काम रहे हैं. इस बात की बहुत ही कम संभावना है कि हम किसी ऐसी रील को फिर से पोस्ट करने का सुझाव दें जो पहले से ही Instagram पर मौजूद है. साथ ही, ऐसा कंटेंट जिस पर साफ़ तौर से वॉटरमार्क दिखाई दे रहा हो या ऐसे अकाउंट जो नियमित तौर पर अपनी फ़ीड में दूसरों का कंटेंट कलेक्ट या फिर से शेयर करते हैं, उनके सुझाव भी कम देते हैं. प्रोफ़ेशनल की सलाह: किसी लोकप्रिय रील में अपना कंटेंट डालने के लिए रीमिक्स टूल का उपयोग करें.

अगर आप अपनी पहुँच को बढ़ाने के लिए सुझाव और सलाह से जुड़ी ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो सुझावों की हमारी लेटेस्ट हैंडबुक डाउनलोड करें.


अपने कंटेंट को सुझाव देने के योग्य कैसे बनाएँ

हमारी सुझाव से जुड़ी गाइडलाइन और कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करें. सुझावों से जुड़ी हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को अब भी फ़ीड और स्टोरीज़ में आपके फ़ॉलोअर्स को दिखाया जा सकता है लेकिन हम कोशिश करते हैं कि एक्सप्लोर, सर्च, Reels के साथ ही ऐसी जगहों पर जहाँ हम कंटेंट के सुझाव देते हैं, नॉन-फ़ॉलोअर्स को ऐसे कंटेंट का सुझाव न दिया जाए. सुझावों से जुड़ी हमारी गाइडलाइन सिर्फ़ उस कंटेंट पर लागू होती हैं जिसे हम नॉन-फ़ॉलोअर्स को दिखाते हैं, लेकिन हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन Instagram के सभी कंटेंट पर लागू होती हैं. हम ऐसे कंटेंट को हटा देते हैं जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है और बार-बार ऐसा कंटेंट पोस्ट करने से आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है.