आपका कंटेंट पर्सनलाइज़ करने में आपकी मदद करने के लिए नए टेक्स्ट टूल

27 अगस्त, 2024

हम अपने क्रिएटिव टूल को बेहतर बना रहे हैं, ताकि आपको खुद को अभिव्यक्त करने और अपने कंटेंट को अपने अंदाज़ में बनाने के ज़्यादा तरीके मिल सकें:

  • रील्स और स्टोरीज़ में नए फ़ॉन्ट, टेक्स्ट ऐनिमेशन और इफ़ेक्ट
  • फ़ोटो और कैरोसल में टेक्स्ट व स्टिकर जोड़ने की सुविधा
  • एक पोस्ट में कैरोसल की सीमा बढ़ाकर ज़्यादा से ज़्यादा 20 फ़ोटो और वीडियो तक की जा रही है
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

रील्स और स्टोरीज़ में नए फ़ॉन्ट, टेक्स्ट ऐनिमेशन और इफ़ेक्ट की मदद से क्रिएटिव बनें

हम रील्स और स्टोरीज़ के आसान टेक्स्ट टूल में नए और यूनीक फ़ॉन्ट, ऐनिमेशन व इफ़ेक्ट जोड़ रहे हैं. टेक्स्ट टूल खोलें और नए फ़ॉन्ट देखने के लिए टेक्स्ट बटन पर टैप करें. फ़ॉन्ट चुनने के बाद, आप अपना टेक्स्ट ऐनिमेट कर सकते हैं या इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं – आसानी से मिक्स मैच करके नए तरीके का कॉम्बिनेशन पा सकते हैं जो दूसरों से अलग हो और आपके यूनीक अंदाज़ को दिखाता है.


टेक्स्ट और लेयरिंग फ़ोटो जोड़कर अपनी फ़ोटो और कैरोसल कस्टमाइज़ करें

अब आप अपनी फ़ोटो और कैरोसल में टेक्स्ट (जिसमें हमारे नए फ़ॉन्ट भी शामिल हैं) और स्टिकर के ज़रिए लेयर फ़ोटो जोड़ सकते हैं. इससे आपको अपने कंटेंट को अलग दिखाने और फ़ोटो व कैरोसल के साथ नई, ज़्यादा मनोरंजक, कहानी बताने की क्रिएटिव सुविधा मिलती है.


नए टेक्स्ट टूल का उपयोग करने के लिए, बस अपनी गैलरी से फ़ोटो चुनने के बाद टेक्स्ट बटन पर टैप करें. आप अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएँ कोने में गैलरी बटन पर टैप करके अतिरिक्त फ़ोटो जोड़ सकते हैं. स्टीकर को रेक्टेंगल से स्क्वेयर, सर्कल, दिल या स्टार के आकार में बदलने के लिए उस पर टैप करें.

बड़े कैरोसल के साथ क्रिएटिव की ज़्यादा संभावनाएँ

इस महीने की शुरुआत में, हमने एक पोस्ट में कैरोसल की सीमा बढ़ाकर ज़्यादा से ज़्यादा 20 फ़ोटो और वीडियो कर दी है. अब आपके पास अपने कैरोसल पर पल और वाइब को पूरी तरह से कैप्चर करने के लिए ज़्यादा क्रिएटिव विकल्प होंगे. बड़े कैरोसल बनाने के लिए, पोस्ट पर क्लिक करें और फिर ज़्यादा से ज़्यादा 20 फ़ोटो और वीडियो चुनें.


Instagram के क्रिएटिव टूल्स के इन अपडेट से आपको अपने अनूठे तरीके से खुद के बारे में और अपने विचारों के बारे में बताने की आज़ादी मिलती है, चाहे आप किसी भी फ़ॉर्मेट का उपयोग करें.

हमें फ़ॉलो करें सफ़ेद दिल जैसा आइकन

नई न्यूज़, ख़ास प्रोफ़ाइल और ज़रूरी सुझावों के लिए.