ट्रायल रील्स: कंटेंट को सबसे पहले नॉन-फ़ॉलोअर्स के साथ आज़माकर देखें कि कौन-सा कंटेंट सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करता है

10 दिसंबर, 2024

आज हम पेश कर रहे हैं ट्रायल रील्स, जो कंटेंट को आज़माने और यह देखने का नया तरीका है कि कौन-सा कंटेंट सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करता है. यह फ़ीचर आपको उन लोगों के साथ रील्स शेयर करने का विकल्प देता है जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं. अगर आपको कभी भी ऐसा लगा है कि आप नए आइडिया आज़माएँ, बिना इस बात की फ़िक्र किए कि इसके लिए आपके फ़ॉलोअर्स की प्रतिक्रिया क्या होगी, तो ट्रायल रील्स का फ़ीचर आपको अपनी क्रिएटिविटी को और भी बेहतर बनाने की आज़ादी देता है. साथ ही, आपको यह अनुमान लगाने से बचाता है कि आपका कंटेंट कैसा परफ़ॉर्म करेगा.



कंटेंट को अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर करने से पहले देखें कि क्या यह उन्हें पसंद आएगा


हम अक्सर क्रिएटर्स से यह सुनते हैं कि उन्हें Instagram पर अपनी ऑडियंस के लिए ज़्यादा कंटेंट पोस्ट करने में या अपने अंदाज़ (नीश) वाले कंटेंट से हटकर नए कंटेंट को आज़माने में हिचक महसूस होती है, उन्हें यह डर रहता है कि शायद उनके फ़ॉलोअर्स को नया कंटेंट पसंद न आए.


ट्रायल रील्स सबसे पहले नॉन-फ़ॉलोअर्स को दिखाई जाएँगी. अब, अगर आप नए जॉनर (कहानी बताने वाला फ़ॉर्मेट या विषय) को आज़माना चाहते हैं, तो आप आसानी से यह टेस्ट करके देख सकते हैं कि आपका कंटेंट कैसा परफ़ॉर्म कर सकता है. अगर आप किसी ट्रायल रील और उसकी परफ़ॉर्मेंस से खुश हैं, तो इसके बाद आप सिर्फ़ एक टैप करके उसे अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं या उसे सेट करने का विकल्प चुन सकते हैं, ताकि वह अपने आप शेयर हो जाए.


क्रिएटर्स इस बारे में पहले से क्या कह रहे हैं


इस साल की शुरुआत में, हमने इस चुनौती से निपटने के लिए ट्रायल रील के आइडिया को टेस्ट करना शुरू किया और इसे बनाने के लिए कई क्रिएटर्स के फ़ीडबैक को शामिल किया. हम पहले ही उन क्रिएटर्स के ज़रिए इस फ़ीचर की सफलता देख रहे हैं जिनके पास इसकी एक्सेस है. उन क्रिएटर्स के नए कंटेंट आइडिया उनकी नई ऑडियंस और मौजूदा फ़ॉलोअर्स के बीच अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

Instagram पर ट्रायल रील्स शेयर करने का तरीका


किसी रील को ट्रायल के तौर पर शेयर करने के लिए, रील बनाने के सामान्य चरणों को पूरा करें. इसे शेयर करने से पहले, 'ट्रायल' को चालू करने के लिए टॉगल पर टैप करें. अपनी ट्रायल रील शेयर करने के बाद, आप अपनी प्रोफ़ाइल पर जाकर इसे देख सकते हैं, जहाँ यह आपके सभी ड्राफ़्ट (अगर आपने ड्राफ़्ट बनाए हैं) के साथ दिखाई देगा. सिर्फ़ आप देख पाएँगे कि आपकी रील ट्रायल है. यह आपकी प्रोफ़ाइल के मुख्य ग्रिड या रील्स टैब पर अन्य लोगों को तब तक नहीं दिखाई जाएगी, जब तक कि आप बाद में इसे सभी के साथ शेयर करने का विकल्प नहीं चुनते. साथ ही, आपके फ़ॉलोअर्स अपनी फ़ीड या रील्स टैब में ट्रायल रील नहीं देख पाएँगे.

नोट: कुछ फ़ॉलोअर्स को अब भी अन्य जगहों पर ट्रायल रील दिखाई दे सकती है. जैसे कि कोई व्यक्ति उनके साथ डायरेक्ट मैसेज में या उस पेज पर आपकी रील शेयर कर सकता है, जो रील में उपयोग किए गए ऑडियो, लोकेशन या फ़िल्टर के साथ सभी रील्स दिखाता है.



जब आप ट्रायल रील शेयर करते हैं, तो उसके लगभग 24 घंटे बाद आप रील्स व्यूअर में मुख्य एंगेजमेंट मीट्रिक देख सकते हैं, जिसमें व्यू, लाइक, कमेंट और शेयर की संख्या शामिल है. यह देखकर आप अनुमान लगा पाएँगे कि रील कैसा परफ़ॉर्म कर रही है. हम आपके साथ इनसाइट भी शेयर करेंगे, जैसे कि आपके द्वारा शेयर किए गए पिछले ट्रायल के मुकाबले इस ट्रायल रील की परफ़ॉर्मेंस कैसी है.


अगर आपकी ट्रायल रील अच्छा परफ़ॉर्म कर रही है, तो आप इसे अपने फ़ॉलोअर्स को दिखाने और इसकी पहुँच बढ़ाने के लिए 'सभी के साथ शेयर करें' का विकल्प चुन सकते हैं या फिर ट्रायल रील बनाते समय, आप यह विकल्प चुन सकते हैं कि Instagram अपने आप आपकी ट्रायल रील को आपके फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर कर दे. हम आपकी ट्रायल रील को तभी शेयर करेंगे, जब उसकी परफ़ॉर्मेंस अच्छी होगी, जो इसे पहले 72 घंटे के अंदर मिले व्यू के आधार पर तय किया जाएगा. आप इस सेटिंग को किसी भी समय बदल सकते हैं.


सभी के साथ शेयर करने के बाद, रील आपकी प्रोफ़ाइल ग्रिड पर लाइव हो जाएगी और Instagram के सभी सरफ़ेस पर फ़ॉलोअर्स तक डिस्ट्रिब्यूट किए जाने के योग्य हो जाएगी.

हम नए-नए तरीकों में नियमित रूप से निवेश करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि आपको अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के दौरान Instagram पर खुद को ज़ाहिर करने में मदद मिल सके; रील पोस्ट करने के सामान्य तरीके के ज़रिए ट्रायल रील एक्सेस करें और नए कंटेंट आइडिया को आज़माना शुरू करें!


ट्रायल रील्स की सुविधा आज से शुरू हो जाएगी और आने वाले हफ़्तों में योग्य क्रिएटर्स के लिए दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएगी. आप हमारे हेल्प सेंटर में ट्रायल रील्स से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं, जिसमें योग्यता की जानकारी भी दी गई है.