Instagram के सुझावों के बारे में क्रिएटर्स को क्या जानना चाहिए

घड़ी आइकन30 अगस्त, 2022

25 अप्रैल, 2023 का अपडेट: हम 'अकाउंट स्टेटस' में बदलाव कर रहे हैं. इससे आपको हमारी पॉलिसी के बारे में ज़्यादा पारदर्शिता मिलेगी. साथ ही, आप जान पाएँगे कि आपके अकाउंट पर कैसे असर पड़ सकता है. "अब आप यह देख सकते हैं कि आपका कंटेंट एक्सप्लोर करें, Reels और फ़ीड के सुझावों जैसी जगहों पर नॉन-फ़ॉलोअर्स के लिए सुझाए जाने की शर्तों को पूरा करता है या नहीं. इसके अलावा, आप अब यह भी देख सकते हैं कि आपका अकाउंट सर्च रिज़ल्ट या सुझाए गए अकाउंट जैसी जगहों पर दिखने की शर्तों को पूरा करता है या नहीं." इसका मतलब है कि यहाँ बेहतरीन पारदर्शिता है, जहाँ आपके कंटेंट और अकाउंट, दोनों सुझाव पाने की शर्तों को पूरा करते हैं, जिसमें आप कंटेंट को एडिट कर सकते हैं या फिर से रिव्यू करने की अपील कर सकते हैं.

कई लोग अपने जुनून के लिए काम करने और नई चीज़ें खोजने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं. खोज के लिए ज़्यादा अवसर पैदा करने के लिए, हम ज़्यादा जगहों पर सुझाव (ऐसे अकाउंट से कंटेंट दिखाना जिन्हें आप फ़ॉलो नहीं करते हैं) जोड़ रहे हैं. इसमें फ़ीड शामिल है, जहाँ आपकी दिलचस्पियों के हिसाब से सुझाव पर्सनलाइज़ किए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे Reels और एक्सप्लोर में. सुझाव लोगों को प्रेरित होने या मनोरंजन के लिए ज़्यादा अवसर देते हैं—और आप जैसे क्रिएटर्स को अपनी कम्युनिटी बढ़ाने के अवसर देते हैं, ताकि आप अपने पसंदीदा काम से कमाई कर सकें. हम Instagram के सुझावों को लगातार बेहतर बना रहे हैं, ताकि आपका कंटेंट सही लोगों तक पहुँच सके. इसलिए हम आपके साथ सलाह शेयर कर रहे हैं और इस मामले में हम आपको अपडेट देते रहेंगे.

Instagram के सुझाव कैसे काम करते हैं.

हम सुझावों को पर्सनलाइज़ करने के लिए कई सिग्नल देखते हैं, जैसे कि पोस्ट को लाइक, कमेंट, शेयर और सेव कितने लोग और कितनी जल्दी करते हैं. पोस्ट करने वाले व्यक्ति से किसी व्यक्ति की इंटरैक्शन हिस्ट्री, किसी व्यक्ति ने अन्य किन पोस्ट को लाइक किया है या उन पर कमेंट किया है, वगैरह. हम लोगों को Instagram पर देखे जाने वाले कंटेंट पर कई अलग-अलग तरह के कंट्रोल देते हैं, जैसे कि अगर उन्हें किसी चीज़ में दिलचस्पी नहीं है या किसी ज़्यादा संवेदनशील कंटेंट को लेकर वे सहज नहीं हैं, तो वे हमें बता सकते हैं. ये सब चीज़ें मिलकर हमारे सुझाव सिस्टम को मज़बूत बनाती हैं और आपके कंटेंट या अकाउंट को ऐसे लोगों को दिखाने में हमारी मदद करती हैं जिनकी आपकी कम्युनिटी से जुड़ने की या आपका सबसे बड़ा फ़ैन बनने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है.

सुझावों को पाने के लिए ज़रूरी शर्तें.

  1. हमारे सुझावों की गाइडलाइन का पालन करें: क्योंकि सुझाया गया कंटेंट ऐसे लोगों को दिखाया जाता है, जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं, इसलिए हम जिस कंटेंट का सुझाव देते हैं उसके लिए हम फ़ॉलोअर्स को दिखाए जाने वाले कंटेंट की तुलना में ऊँचे मानक रखते हैं. ऐसा इस बात की संभावना को कम करने के लिए किया जाता है कि हम ऐसी बड़ी ऑडियंस के लिए आपत्तिजनक या अनुचित कंटेंट का सुझाव न दें, जिसने स्पष्ट तौर पर इस तरह का कंटेंट देखने के संकेत नहीं दिए हैं. सुझावों से जुड़ी हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला कंटेंट आपके फ़ॉलोअर्स को दिखाया जा सकता है, लेकिन उन लोगों को हम उसका सुझाव नहीं देते हैं जो आपके फ़ॉलोअर नहीं हैं.

    हमारे सुझावों की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कंटेंट में ये चीज़ें शामिल हैं:

    • ऐसा कंटेंट जो हिंसा के बारे में हो, जैसे कि लोग लड़ाई कर रहे हों
    • ऐसा कंटेंट जो कुछ विनियमित प्रोडक्ट के उपयोग का प्रचार करता हो, जैसे कि तंबाकू या ई-सिगरेट प्रोडक्ट
    • स्पष्ट रूप से अश्लील कंटेंट, जैसे कि पारदर्शी कपड़ों में लोगों की तस्वीरें

    साथ ही, ध्यान रखें कि अगर आप बार-बार ऐसा कंटेंट पोस्ट करते हैं या कोई ऐसी चीज़ (जैसे कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आपकी जानकारी) आपकी प्रोफ़ाइल में है, जो हमारे सुझावों की गाइडलाइन के खिलाफ़ है, तो हो सकता है कि आपका पूरा अकाउंट सुझावों के लिए योग्य ना माना जाए और कुछ समय के लिए आपके किसी भी कंटेंट का सुझाव नहीं दिया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए पूरी गाइडलाइन देखें.

  2. हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करें: सुझावों से जुड़ी हमारी गाइडलाइन सिर्फ़ उस कंटेंट पर लागू होती हैं जिसे हम नॉन-फ़ॉलोअर्स को दिखाते हैं लेकिन हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन Instagram के पूरे कंटेंट पर लागू होती हैं. हम ऐसे कंटेंट को हटा देते हैं जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है और बार-बार या हाल ही में ऐसा कंटेंट पोस्ट करने से आपका पूरा अकाउंट सुझाव देने के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है. अगर आपको लगता है कि आपका कंटेट गलती से हटाया गया है, तो आप अकाउंट स्टेटस में जाकर फिर से रिव्यू की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

    इन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले अकाउंट और कंटेंट की पहचान करने और उनका रिव्यू करने के लिए हम टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिव्यू टीम का कैसे उपयोग करते हैं, इसके बारे में आप यहाँ ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं.

  3. अपनी सेटिंग चेक करें: हम सिर्फ़ पब्लिक अकाउंट से कंटेंट का सुझाव देते हैं, इसलिए देख लें कि आपका अकाउंट पब्लिक पर सेट हो. अगर आप क्रिएटर या बिज़नेस अकाउंट का उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट अपने आप ही पब्लिक पर सेट होता है.

आपके कंटेंट का सुझाव दिए जाने के लिए जाने-माने तरीके

  1. ओरिजनल कंटेंट पोस्ट करें: इसमें ऐसा कंटेंट शामिल है जिसमें आपने खुद का वीडियो बनाया हो या वह कंटेंट जिसे अभी तक Instagram पर पोस्ट नहीं किया गया है. Instagram पर पहले से मौजूद रील को फिर से अपलोड करने या दूसरे का कंटेंट या एग्रीगेट किया गया कंटेंट पोस्ट करने से बचें. अगर आप कोई ऐसी रील देखते हैं, जो आपको लगता है कि आपके फ़ॉलोअर्स को पसंद आएगी, तो इसे आप 'शेयर करें' बटन का उपयोग करके अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं. अगर आप किसी अन्य क्रिएटर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो एक ऐसी पोस्ट बनाने के लिए हमारे कोलेबरेशन फ़ीचर का उपयोग करें जिसे आप दोनों के फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर किया जाएगा या अन्य क्रिएटर की पब्लिक और सेल्फ़-आइडेंटिफ़ाइड प्रोफ़ाइल कैटगरी को शामिल करने के लिए एन्हांस किए गए टैग का उपयोग करें.
  2. एंगेज करने वाली रील बनाएँ: पक्का करें कि रील आपकी कंटेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा हों, ताकि आपके कंटेंट का ज़्यादा से ज़्यादा सुझाव दिया जा सके. रील बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें:

    • अपने वीडियो कंटेंट को पूरी स्क्रीन पर और वर्टिकल देखे जाने के लिए ऑप्टिमाइज़ करें. इसका मतलब है, हाई-रिजॉल्यूशन और बिना बॉर्डर वाले 9 x 16 वर्टिकल वीडियो का उपयोग करना, जिसमें टेक्स्ट स्क्रीन के एक बड़े हिस्से को कवर नहीं करता.
    • इसे छोटा रखें. आपके कंटेंट का सुझाव दिए जाने के लिए ज़रूरी है कि वह 90 सेकंड या उससे कम अवधि का हो.
    • पहला इंप्रेशन अच्छा बनाएँ. कंटेंट के पहले 3 सेकंड में दर्शकों का ध्यान खींचें और फिर पूरे समय उनकी दिलचस्पी बनाए रखें.
    • ऐसे रीसाइकिल किए गए कंटेंट को पोस्ट करने से बचें, जिसके साफ़ तौर पर रीसाइकिल होने का पता चलता हो. ऐसी रील पोस्ट न करें जिनमें वॉटरमार्क हो, जो ब्लर हों या हल्की क्वालिटी की हों.

    ऐसी रील के बारे में ख़ास बातें यहाँ देखें, जिन्हें हम सुझाव के लिए उपयोग करते हैं या जिन्हें हम कम दिखाते हैं और कुछ अन्य सुझाव व सलाह यहाँ देखें.

  3. सर्च रिज़ल्ट के ज़रिए लोगों की नज़र में आएँ: सर्च रिज़ल्ट को टेक्स्ट से मैच किया जाता है, इसलिए पक्का करें कि आप सही कीवर्ड शामिल कर रहे हों. कुछ सुझाव (हालाँकि आप इस बारे में ज़्यादा जानकारी यहाँ देख सकते हैं कि सर्च फ़ीचर कैसे काम करता है):

    • ऐसे Instagram हैंडल या प्रोफ़ाइल के नाम का उपयोग करें, जो आपकी पोस्ट के कंटेंट से संबंधित हो.
    • पक्का करें कि 'आपकी जानकारी' में ऐसे कीवर्ड शामिल हों, जिससे पता चल सके कि आप कौन हैं और आपकी प्रोफ़ाइल किस बारे में है.
    • कैप्शन में प्रासंगिक कीवर्ड और हैशटैग का उपयोग करें. सर्च रिज़ल्ट में कोई पोस्ट ढूँढी जा सके, इसके लिए कैप्शन में ये कीवर्ड और हैशटैग डालें, कमेंट नहीं.

अपनी इनसाइट की निगरानी करें

आपकी पहुँच में उतार-चढ़ाव आना सामान्य बात है, लेकिन अगर आप बिज़नेस या क्रिएटर अकाउंट का उपयोग करते हैं, तो आप ट्रेंड और कंटेंट की परफ़ॉर्मेंस की निगरानी करने के लिए अपनी Instagram इनसाइट देख सकते हैं. पैटर्न देखें और अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी को नए ट्रेंड के हिसाब से अपडेट रखने के लिए इस बात पर नज़र रखें कि किस तरह का कंटेंट ज़्यादा लोगों तक पहुँच रहा है. इनसाइट में, आप फ़ॉलोअर और नॉन-फ़ॉलोअर के हिसाब से अकाउंट की पहुँच के डेटा को फ़िल्टर कर सकते हैं, ताकि आप यह देख सकें कि आप ऐसे कितने लोगों तक पहुँच पा रहे हैं जो आपको फ़ॉलो नहीं करते—और चुनी गई समयावधि को बदलकर अलग-अलग समय के हिसाब से ट्रैक करें. आपके कंटेंट का सुझाव देने के लिए आपके अकाउंट की योग्यता के पैमानों को और ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए हम टूल तैयार कर रहे हैं और हम आपको इस बारे में जल्द ही अपडेट देंगे.

अपनी योग्यता जाँचें

हम प्रोफ़ेशनल अकाउंट को अकाउंट स्टेटस में यह देखने की सुविधा दे रहे हैं कि उनके अकाउंट का कंटेंट नॉन-फ़ॉलोअर्स को सुझाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. इस अपडेट की मदद से, आप ये काम कर सकते हैं:

  • देखना कि क्या आपके अकाउंट के कंटेंट का सुझाव दिया जा सकता है: देखें कि आपका कंटेंट एक्सप्लोर, Reels और फ़ीड के सुझाव वाली जगहों पर नॉन-फ़ॉलोअर्स को सुझाव देने की शर्तों को पूरा करता है या नहीं.
  • समस्याओं को समझना: अगर आपके अकाउंट का कंटेंट सुझाए जाने की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आप किसी कंटेंट का सैंपल या अपनी प्रोफ़ाइल की वे चीज़ें देख सकते हैं, जो हमारे सुझावों की गाइडलाइन का पालन नहीं करती हैं. साथ ही, आप वह कंटेंट देख सकते हैं जिसे हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से हटा दिया गया है.
  • समस्याएँ हल करना: ऐसी पोस्ट एडिट करें या डिलीट करें, जो हमारी सुझावों की गाइडलाइन का पालन नहीं करती हैं. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो आप हमारी रिव्यू टीम को रिव्यू की एक और रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं.

हम आपके अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को समझने में आपकी मदद करना चाहते हैं. साथ ही, बेहतर तरीके से समझाना चाहते हैं कि हमारे सिस्टम और नियम कैसे काम करते हैं. हम अकाउंट स्टेटस को बेहतर बनाना जारी रख रहे हैं, ताकि ज़्यादा एरिया (जैसे सर्च रिज़ल्ट और सुझाए गए अकाउंट) को कवर किया जा सके. साथ ही, आपके लिए ज़्यादा तरीके जोड़े जो सकें, जिससे आप उन समस्याओं को समझने के साथ ही हल भी कर पाएँ, जो आपके नॉन-फ़ॉलोअर्स तक आपकी पहुँच पर असर डाल सकती हैं.

आप सेटिंग पर टैप करके, अकाउंट पर टैप करके और फिर अकाउंट स्टेटस पर टैप करके अकाउंट स्टेटस पर जा सकते हैं.

सुझावों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, सुझावों की हमारी लेटेस्ट हैंडबुक डाउनलोड करें.