Reels Play ने किस तरह @sisiiuwu की Instagram पर अतिरिक्त पैसे कमाने में मदद की

11 अक्टूबर 2022

सिएरा ऐन (@sisiiuwu) द्वारा Instagram पर पोस्ट किए गए वीडियो में जीवन के कमोबेश सभी रंग शामिल हैं—शरीर के प्रति सकारात्मकता, फ़ैशन के प्रति उनके प्यार से लेकर पति के साथ घरेलू ज़िंदगी. उनकी ऑडियंस उनके मज़ाकिया अंदाज़ और उनके कंटेंट में मौजूद उनके विचारशील नज़रिये, दोनों चीज़ों से आकर्षित होती है. अलाबामा में रहने वाली उत्साही Reels क्रिएटर के तौर पर, वे अगस्त 2021 से Reels Play बोनस प्रोग्राम का हिस्सा रही हैं. वे कहती हैं कि रील बनाने ने उनके फ़ॉलोअर की संख्या बढ़ाने में "बड़ी भूमिका निभाई है" और वे जिस कंटेंट को बनाना बहुत पसंद करती हैं, वह उनके लिए पैसे कमाने का एक और तरीका है.

सिएरा कहती हैं कि "मैं पहले से ही ऐसे वीडियो बना रही हूँ जो मुझे बहुत पसंद हैं—मैं इनसे कमाई भी कर सकती हूँ" जो Reels Play को अपनी Instagram फ़ीड पर पॉप अप होने के बाद सेट करती हैं. "मुझे सच में यह बहुत पसंद आया, यह एक आसान प्रोसेस थी. सच कहूँ, तो मुझे पहले ऐसा लगा कि यह बहुत आसान था या इतना अच्छा कि कोई विश्वास ही न करे."

वास्तव में, सिएरा ने Reels Play के साथ अपनी पहली रील से पैसा कमाया और इससे होने वाली कमाई के लिए वे प्रोग्राम को बहुत वैल्यू देती हैं. इसके बावजूद, वे साथी क्रिएटर्स को पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान न देने की सलाह देती हैं: "आप अपनी पसंद का कंटेंट बनाते रहें और अंत में, अच्छे कंटेंट के साथ अपने आप पैसा आएगा." यहाँ, वे Reels Play के लिए ख़ास तौर पर अपने सुझाव शेयर करती हैं:

नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें. सिएरा कहती हैं कि "सिर्फ़ एक रील पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा. अगर आप नियमित रूप से रील पोस्ट करेंगे, तो आपको ज़्यादा पैसा मिलेगा". वे एक दिन में कम से कम एक रील पोस्ट करने की कोशिश करती हैं. अगर आपको नहीं पता कि क्या पोस्ट करना है, तो कमेंट का जवाब रील से देने की कोशिश करें.

साउंड इफ़ेक्ट और ट्रेंड के साथ प्रयोग करें. जैसे-जैसे उन्होंने ज़्यादा रील बनानी शुरू कीं, उन्होंने ऐसे नए साउंड और ट्रेंड के साथ प्रयोग करने में सहज महसूस किया, जिनसे उन्हें अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद मिली. उनकी ऑडियंस के फ़ीडबैक ने नए आइडिया को सपोर्ट किया, जैसे कि उनकी big sister advice की रील सीरीज़.

अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव करने के लिए इनसाइट का उपयोग करें. सिएरा ने यह पक्का करने के लिए अपने अकाउंट में इनसाइट का उपयोग किया कि वे अपनी रील बनाने के लक्ष्यों को पूरा कर रही हैं. यहाँ अकाउंट इनसाइट के बारे में ज़्यादा जानें. वे कहती हैं कि उन्होंने कितनी रील बनाईं, यह जानने के लिए Reels Play उन्हें "नियमित और ट्रैक पर" रखने में मदद करता है. अकाउंट इनसाइट से उन्हें यह देखने में मदद मिलती है कि कौन-सी रील ख़ास तौर पर अच्छा परफ़ॉर्म करती है, इसलिए वे अगले कंटेंट के प्रकार के बारे में स्मार्ट फ़ैसला ले सकती हैं, ताकि उनकी ऑडियंस ज़्यादा रील के लिए वापस आती रहे.

क्या आप Reels Play आज़माना चाहते हैं? आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं, यह जानने के लिए अपने Instagram क्रिएटर या बिज़नेस अकाउंट के अकाउंट सेटिंग सेक्शन में जाएँ या ज़्यादा जानने के लिएयहाँ देखें.