फ़ॉलोअर से दोस्त बनने का सफ़र: @Blesiv के साथ Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल

14 दिसंबर, 2023

Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल ने कंटेंट क्रिएटर के अपने फ़ॉलोअर्स से एंगेज करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. लाइफ़स्टाइल कंटेंट क्रिएटर एलेक्स गुज़मन (@blesiv) ने Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल से जुड़े अवसरों का फ़ायदा उठाया और वे अपने नज़रिए को इस तरह बताते हैं: "अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट करना." उनके ब्रॉडकास्ट चैनल, BLESIVFAM पर 43.3 हज़ार फ़ैन्स हैं. यहाँ वे असरदार तरीके से अपनी कम्युनिटी को मज़बूत बनाते हैं और फ़ॉलोअर व दोस्त के बीच के अंतर को खत्म करते हैं.


एंगेज करने वाला कंटेंट बनाना

@blesiv की कंटेंट स्ट्रेटेजी अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अपना व्यक्तित्व दिखाने के आसपास घूमती है. उनका मानना है कि मज़बूत कनेक्शन बनाने में जुड़ाव और प्रामाणिकता अहम भूमिका निभाते हैं. सिर्फ़ अपनी बेहतरीन फ़ोटो पोस्ट करने के बजाय, वे ऐसा कंटेंट बनाने पर फ़ोकस करते हैं, जिससे लोगों को हँसी आती है. इसमें अपने दोस्तों को मज़ाकिया कपड़ों में रिकॉर्ड करना और अपने भाई और माँ जैसे परिवार के सदस्यों के साथ मज़ेदार प्रैंक करना शामिल है.


सही बैलेंस बिठाना

स्टोरीज़, Reels, ब्रॉडकास्ट चैनल, फ़ोटो और Threads जैसे अलग-अलग Instagram फ़ॉर्मेट पर चीज़ों को यूनिक रखने के लिए, @blesiv सही बैलेंस बिठाने की अहमियत पर ज़ोर देते हैं. वे हर फ़ॉर्मेट का उपयोग किसी ख़ास मकसद के लिए करते हैं.


  • स्टोरीज़, एंगेजमेंट और कनेक्शन के लिए हैं. सवाल-जवाब सेशन और अपडेट का उपयोग इनफ़ॉर्मल कंटेंट के ज़रिए फ़ॉलोअर्स को जानकारी देने के लिए करना चाहिए.
  • Reels, लंबी अवधि वाले वीडियो की मुख्य चीजें दिखाने के लिए है. इसे कम अवधि वाले सेगमेंट में बनाया जाता है.
  • ब्रॉडकास्ट चैनल, फ़ॉलोअर्स को ऐसे पोल, एक्सक्लूसिव कंटेंट और चर्चा में शामिल करके उन कनेक्शन को मज़बूत बनाता है, जो उन्हें कहीं और नहीं मिलते.
  • Threads, असरदार तरीके से कम समय में अपनी बात कहने और लोगों से बातचीत करने का तरीका है.

मज़बूत कनेक्शन बनाना

Blesiv स्ट्रेटेजी के हिसाब से ब्रॉडकास्ट चैनल को अपने कंटेंट बनाने की टूलकिट में शामिल करते हैं. इसके लिए वे अपने चैनल का उपयोग करके गर्मजोशी से अपने फ़ॉलोर्स को आमंत्रण देते हैं कि वे उनके जीवन का एक अटूट हिस्सा बनें. इसमें रोज़मर्रा की ख़ास एक्टिविटी को शेयर करना और ऐसे कंटेंट का पहले एक्सेस देना शामिल है, जो अभी पब्लिश नहीं किया है; यह एक असरदार तरीका है जिससे @blesiv को शानदार परिणाम मिले हैं. एक्टिव ऑडियंस बनाए रखने के लिए, वे अपने कंटेंट से जुड़ी कुछ ख़ास चीज़ें शेयर करके चैनल की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. वे अपने चैनल के फ़ॉलोअर्स को कंटेंट के नीचे इमोजी या वाक्यों का उपयोग करने का बढ़ावा देकर एंगेजमेंट लाते हैं, ताकि वे अपने चैनल पर ‘दोस्तों’ के प्रभाव का पता लगा सकें.


“यह देखना बेहद ही सुखद था कि मेरे YouTube के लाइव होने के 20 मिनटों के अंदर, मेरे ब्रॉडकास्ट चैनल के सदस्यों की ओर से पहले 200 कमेंट किए गए. कम्युनिटी से मिला इस तरह का एंगेजमेंट और सपोर्ट बहुत ज़्यादा बढ़ावा देने वाला है और इसने मेरे अंदर अपनेपन की भावना को मज़बूत किया है.”


@blesiv के लिए ब्रॉडकास्ट चैनल एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ वे उस कम्युनिटी को आगे बढ़ाते हैं जिसने उनकी अलग 'आवाज़' को पहचान दिलाने में लगातार योगदान दिया है. वे अपने चैनल का उपयोग यह समझने के लिए करते हैं कि उनके फ़ैन्स किन चीज़ों से जुड़ा और कंटेंट देखना चाहते हैं. पोल और प्रॉम्प्ट जैसे फ़ीचर्स के ज़रिए, वे अपनी ऑडियंस की प्राथमिकताओं के बारे में जानते हैं, जिससे वे अपने कंटेंट को ऑडियंस की पसंद के हिसाब से बनाते हैं.


“अन्य लोगों को मैं यह सुझाव देना चाहूँगा कि वे अपनी ऑडियंस की प्राथमिकता और दिलचस्पी पर ध्यान दें. उनकी पसंद के हिसाब से कंटेंट बनाएँ और उनके साथ पूरे मन से एंगेज हों, ताकि एक ऐसी कम्युनिटी बनाई जा सके जिससे उन्हें जुड़ाव महसूस हो.”


अपने फ़ैन्स को कंटेंट बनाने की प्रोसेस में शामिल करने और उनके साथ एक्टिव तरीके से एंगेज करने से मज़बूत कनेक्शन बने और @blesiv के लिए ज़्यादा सार्थक इंटरैक्शन हुए. कमेंट का एक्टिव तरीके से जवाब देने से लेकर चर्चाओं में जी-जान से जुट जाने तक, उन्होंने भरोसा कायम करने और लॉयल्टी को बढ़ावा देने के लिए वास्तविक बातचीत को प्राथमिकता दी. इस स्ट्रेटेजी ने फ़ैन्स के साथ उनके रिश्ते को मज़बूत बनाने के साथ-साथ फ़ैन एंगेजमेंट को भी बढ़ाया. इससे फ़ैन्स को यह महसूस हुआ कि वे भी असल में कंटेंट बनाने की प्रोसेस मे शामिल हैं.


Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने के लिए @Blesiv के सुझाव


लगातार करें— अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लॉयल फ़ॉलोअर जोड़ने के लिए लगातार कंटेंट पोस्ट करना और लोगों के साथ लगातार एंगेज करना अहम है. अपने फ़ॉलोअर्स को एंगेज रखने व उन्हें और कंटेंट देखने के लिए बार-बार वापस लाने हेतु समय-समय पर अपडेट देना ज़रूरी है.


संख्या की जगह क्वालिटी पर ध्यान दें — लगातार पोस्ट करना अहम है, लेकिन बहुत ज़्यादा कंटेंट पोस्ट करके अपनी ऑडियंस को बोर न करें. पक्का करें कि हर पोस्ट सार्थक मैसेज देती हो और आपकी ऑडियंस को उससे जुड़ाव महसूस हो.


एंगेज हों— पोल, वॉइस मेमो और प्रॉम्प्ट जैसे IG ब्रॉडकास्ट चैनल में मौजूद फ़ीचर्स का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लें, ताकि चैनल दिलचस्प बना रहा. ये फ़ीचर एंगेजमेंट बढ़ाने और कम्युनिटी बनाने में मदद कर सकते हैं. प्रॉम्प्ट से जुड़े सुझाव और तरकीबों के बारे में यहाँ ज़्यादा जानें.