ब्रॉडकास्ट चैनल के अपडेट: जवाब, प्रॉम्प्ट और इनसाइट के ज़रिए अपने फ़ैन्स के साथ मज़बूत रिश्ता बनाएँ
4 दिसंबर, 2024
ब्रॉडकास्ट चैनल, क्रिएटर्स के लिए Instagram पर अपनी कम्युनिटी से सीधे एंगेज करने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है. क्रिएटर और उनके फ़ैन्स हर महीने चैनल पर 1.5 बिलियन मैसेज एक्सचेंज करते हैं! हालाँकि, अभी तक फ़ैन्स सिर्फ़ मैसेज को लाइक करके और उस पर रिएक्शन देकर शामिल होते थे.
इसलिए, हमें चैनल में नए अपडेट लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है, ताकि आपको अपनी सबसे लॉयल ऑडियंस को समझने और उनके साथ बेहतर तरीके से कोलेबरेट करने में मदद मिले. आखिरकार, बातचीत तभी सफल होती हैं, जब असल में सभी लोग उसका हिस्सा बन पाएँ. यहाँ बताया गया है कि नया क्या है:
- जवाब: अपने फ़ैन्स को अपने मैसेज और एक-दूसरे के साथ एंगेज करने का तरीका दें.
- प्रॉम्प्ट: अपने चैनल में सवाल-जवाब और रोज़ के चेक इन की मदद से बातचीत शुरू करें.
- इनसाइट और जाने-माने तरीके: समझें कि क्या काम कर रहा है और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मददगार सुझाव पाएँ.
जवाबों से आप अपने फ़ैन्स की दिल की बात सीधे जान सकते हैं
जवाब आपको अपने चैनल पर असली दोतरफ़ा बातचीत करने के अवसर देते हैं. आपके कंटेंट पर फ़ोकस रखते हुए, फ़ैन्स मैसेज के और एक-दूसरे को जवाब दे सकते हैं.
सभी जवाब आपके मैसेज के साथ अच्छी तरह दिखाए जाते हैं, जिससे विषय व्यवस्थित रहते हैं और इससे आपके फ़ैन्स के लिए आपके चैनल का हिस्सा बनना आसान हो जाता है. साथ ही, कमेंट की तरह ही आप जवाब को डिलीट कर सकते हैं या उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
जवाब चालू करने का तरीका यहाँ बताया गया है:
- अपने चैनल में सबसे ऊपर अपने चैनल के नाम पर टैप करें
- चैनल के कंट्रोल चुनें
- मेंबर्स को मैसेज के जवाब देने की परमिशन दें चालू करें
प्रॉम्प्ट से बातचीत शुरू होती है
बातचीत शुरू करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अब आपको ज़ीरो से शुरू करने की ज़रूरत नहीं है. प्रॉम्प्ट आपके चैनल पर उत्सुकता बढ़ाते हैं, क्योंकि इनकी मदद से आपके फ़ैन्स किसी विषय पर जवाब दे सकते हैं और बदले में उन्हें एक-दूसरे से कनेक्ट करने का मौका मिलता है.
सुझाया गए विषयों में से विषय चुनकर बातचीत शुरू करें या अपने चैनल के स्टाइल के हिसाब से कोई कस्टम प्रॉम्प्ट बनाएँ. फ़ैन्स 24 घंटे तक टेक्स्ट या फ़ोटो के साथ जवाब दे सकते हैं और अपने पसंदीदा जवाब को लाइक कर सकते हैं.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: लाइक पर नज़र रखना, यह जानने का शानदार तरीका है कि लोगों के बीच कौन-सा विषय लोकप्रिय है.
प्रॉम्प्ट बनाने का तरीका:
- अपने चैनल पर जाएँ
- + पर टैप करें
- प्रॉम्प्ट चुनें
चाहे बात फ़ैन्स से रेस्टोरेंट के लिए उनके सुझाव शेयर करने के लिए कहने की हो या दिन का कोई छोटा सा पल, प्रॉम्प्ट आपके चैनल में कोलेबरेशन का एहसास दिलाते हैं. साथ ही, जब आप प्रॉम्प्ट के जवाब का जवाब देते हैं, तो आपका मैसेज मुख्य चैनल में भी शेयर किया जाता है, जिससे हर किसी को वहाँ वापस आने की वजह भी मिल जाती है.
इनसाइट और जाने-माने तरीके आपको आगे बढ़ने में मदद करते हैं
चैनल पर अपने फ़ैन्स के साथ एंगेज करने के नए तरीकों के साथ-साथ हम इंटरैक्शन की कुल संख्या, स्टोरी शेयर करने की संख्या और पोल वोट जैसे मीट्रिक भी शुरू कर रहे हैं, ताकि आप ट्रैक कर पाएँ कि आपका कंटेंट कैसे परफ़ॉर्म कर रहा है और आप समझ पाएँ कि दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है.
हम पर्सनलाइज़ की हुई गाइडेंस और जाने-माने तरीकों के ज़रिए आपके चैनल का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में भी आपकी मदद करेंगे. अपने चैनल के लिए एक लक्ष्य तय करें और हम आपको उसे हासिल करने में मदद करने के लिए खास एक्शन बताएँगे. उदाहरण के लिए, क्या आपको पता है कि Instagram और Facebook पर एक साथ अपने सभी फ़ैन्स तक पहुँचा जा सकता है? बस अपनी सेटिंग को दोनों जगहों पर आपके चैनल के मैसेज अपने आप शेयर करने वाली सेटिंग पर अपडेट करें.
यहाँ बताया गया है कि इनसाइट और जाने-माने तरीके कैसे एक्सेस किए जा सकते हैं:
- अपने चैनल में सबसे ऊपर अपने चैनल के नाम पर टैप करें
- चैनल की परफ़ॉर्मेंस चुनें
- विस्तार से इनसाइट देखने के लिए सभी देखें पर टैप करें
जवाब, प्रॉम्प्ट और चैनल इनसाइट आज से दुनिया भर में लॉन्च हो गए हैं. ज़रूरी शर्तें और फ़ीचर्स सहित चैनल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.