Instagram के Creators of Tomorrow को सेलिब्रेट करना
23 अक्टूबर, 2024
Instagram के 2024 के Creators of Tomorrow को सेलिब्रेट करना
Instagram हर तरह से क्रिएटिव फ़्रीडम के लिए एक कैनवस के रूप में काम करता है - फिर चाहे बात कैजुअल और बिना फ़िल्टर के चीज़ें शेयर करने की हो या सोच-समझकर प्रोड्यूस किए गए कोलेबरेशन की. हर दिन हम उन क्रिएटर्स से प्रेरित होते हैं जो अपना रास्ता खुद बना रहे हैं, इसके मायने बदल रहे हैं कि क्रिएटिविटी लोगों को कैसे जोड़ सकती है और हमें दिखा रहे हैं कि आने वाले समय में क्या होने वाला है.
Creators of Tomorrow हर साल उभरते हुए ऐसे सितारों को सेलिब्रेट करता है, जो डिजिटल कंटेंट की एक नई लहर को बढ़ावा दे रहे हैं और इस प्रोसेस में लोगों को साथ ला रहे हैं. ये क्रिएटर्स Instagram को बेहतर बनाने में हमारी मदद करते हैं. हमें इन क्रिएटर्स को सेलिब्रेट करते हुए और इनका सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है और आने वाले साल में इनकी प्रतिभा को दिखाने और इनकी महत्वाकांक्षाओं को सपोर्ट करने के लिए इनके साथ काम करके हमें खुशी होगी.
द वाइब क्यूरेटर्स
ये क्रिएटर्स वाइब सेट कर देते हैं, आपको एक सफ़र पर लेकर जाते हैं और आपकी भावनाओं को जगाते हैं. ये ऐसे क्रिएटर्स हैं, जिन्होंने अपने वॉइसओवर और अनूठे विजुअल से लोगों का दिल जीत लिया है या इनके पास हर मौके के हिसाब से सही ट्रेक ढूँढने की अनोखी प्रतिभा है.
क्रिएटर की प्रेरणा
ये “क्रिएटर के क्रिएटर्स” हैं. ये लोगों को उनकी उम्मीद से अलग एडिट, बुद्धिमानी से लिए गए एंगल या ट्रांज़िशन से लोगों को प्रेरणा देते हैं, जो इन्हें दूसरों से अलग पहचान देते हैं. इसके अलावा, यहाँ तक कि ये लोगों में नए ट्रेंड भी शुरू करते हैं. उनका स्टाइल इतना यूनीक है कि जैसे ही उनका कंटेंट आपकी फ़ीड में दिखता है आपको पता लग जाता है कि यह उन्होंने बनाया है और वे आपको अपने तरीके सिखाते हैं.
IG बेस्ट फ़्रेंड्स
ये क्रिएटर हमारे असल ज़िंदगी के बेस्ट फ़्रेंड्स की तरह ही हम सभी को सपोर्ट करते हैं और प्रेरणा देते हैं. जब भी वे कंटेंट शेयर करते हैं, तो वे आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं कि “वे कितने असली हैं” और आपको उसके ज़रिए याद दिलाते हैं कि आप कम्युनिटी और सुरक्षित जगह का एक हिस्सा हैं.
DM करने लायक कंटेंट
ये क्रिएटर्स ऐसा कंटेंट बनाते हैं, जिसे अपने दोस्तों को DM करने का आप इंतज़ार करते हैं. चाहे यह सभी की भावनाओं को व्यक्त करने वाला मीम या स्कैच हो, कुछ नया या ऐसा कुछ जो आपने सीखा है जिसके बारे में आप दूसरों को बताना चाहते हैं. कंटेंट ही वह मुख्य चीज़ है जो दोस्ती को बढ़ावा देता है और हम सभी को एक-दूसरे के करीब लाता है.
AI एक्सेलेरेटर
ये क्रिएटर्स अन्य क्रिएटर्स से बहुत आगे हैं, ये दुनिया को दिखा रहे हैं कि कैसे AI हमें एक नए क्रिएटिव भविष्य की ओर लेकर जा सकता है. वे बता रहे हैं कि कैसे नई टेक्नोलॉजी कंटेंट को आकर्षक बना सकती है और हमें दिखाते हैं कि कैसे हम ज़्यादा प्रभावी होने और कम मेहनत में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए AI का उपयोग करने में महारत हासिल कर सकते हैं.