Reels Play ने किस तरह @coltomn की Instagram पर मॉनेटाइज़ेशन शुरू करने में मदद की

घड़ी का आइकन29 सितंबर 2022

कोल्टन मेरिफ़ील्ड (@coltomn) एक क्रिएटर हैं, जो ट्रैम्पलिन पर अपने असाधारण कलाबाजी के हुनर को दिखाते हुए मज़ेदार वीडियो पोस्ट करते हैं. इन्होंने Instagram पर 68 हजार से ज़्यादा फ़ॉलोअर की एक कम्युनिटी बनाई है. उनके कंटेंट में अपने बैकयार्ड में ट्रैम्पलिन पर अभ्यास को रिकार्ड करने से लेकर दुनिया भर के अन्य प्रतिभाशाली क्रिएटर से मिलना और मज़े के लिए की गई उनकी कलाबाजी प्रतियोगिताओं को पोस्ट करना शामिल है— साथ ही, इसमें ट्रेंड को अपने तरीके से मज़ेदार ढंग से पेश करना भी शामिल है.

वीडियो फ़ॉर्मेट के ज़रिए कोल्टन अपनी जिम्नास्टिक्स क्षमताओं व मज़ाकिया व्यवहार को दिखा सके. वे लगभग डेढ़ साल से Reels का उपयोग कर रहे हैं. जब कोल्टन ने पहली बार Reels का उपयोग करना और रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करना शुरू किया, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनमें से कई Reels ने अच्छा परफ़ॉर्म किया और उन पर बहुत ज़्यादा व्यू मिले. जब उन्हें Reels Play बोनस प्रोग्राम का एक्सेस मिला, तो कोल्टन जानते थे कि वे Instagram पर ज़्यादा कमाई शुरू करने के लिए उन वीडियो से मिल रहे व्यू का फ़ायदा उठा सकते हैं जिन्हें वे अपनी ऑडियंस के लिए आम तौर पर बनाते ही.

जब कोल्टन Reels Play बोनस प्रोग्राम में जुड़े, तो क्या हुआ?

Instagram पर काफ़ी कमाई करने लगे. अपनी कम्युनिटी के लिए पहले से बनाए जा रहे कंटेंट को मॉनेटाइज़ करके, कोल्टन अपनी Instagram आय को काफ़ी हद तक बढ़ा सके, आज इस आय का 90% Reels Play से आता है*.

अपने फ़ॉलोअर्स को 30% तक बढ़ाया. Reels Play ने कोल्टन को Reels बनाने के लिए प्रेरित किया और Reels बनाना शुरू करने के बाद, उनके फ़ॉलोअर 19.6 हजार से बढ़कर 68 हजार हो गए - लगभग 30% की बढ़ोतरी*.

"यह Reels के बिना संभव नहीं हो पाता. मुझे लगता है कि अभी Instagram पर आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा ज़रिया है—आसान और बिना किसी रुकावट के."
— कोल्टन मेरिफ़ील्ड

शुरुआत में, कोल्टन को अपने व्यू टार्गेट को पूरा करने और ज़्यादा कमाई करने में मदद पाने से जुड़ी परफ़ेक्ट स्ट्रेटेजी को बनाने की चुनौती का सामना करना पड़ा. कोल्टन बताते हैं कि "यह मुझे लगभग वीडियो गेम जैसा लग रहा था", जिसमें नियमित रूप से Reels Play पर अपने टार्गेट से जुड़ी चुनौतियों को पूरा करके पूरा बोनस मिलता था. क्रिएटर के लिए उनके सुझाव यहाँ दिए गए हैं:

अक्सर और नियमित रूप से पोस्ट करें. नियमित रूप से पोस्ट करने से कोल्टन को यह बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली कि किस प्रकार की रील को ज़्यादा व्यू मिले और इससे उनके लिए अपने बोनस लक्ष्यों तक पहुँचना आसान हो गया.

अपने कंटेंट के साथ प्रयोग करें. कोल्टन ने अलग-अलग तरह की बहुत सारी वीडियो क्लिप बनाईं—जैसे ट्रैम्पलिन क्लिप बनाम ट्रेंड को अपने तरीके से मज़ेदार ढंग से पेश करना वगैरह—उनके द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट में अंतर था. उन्होंने समझा कि हो सकता है कुछ तरह की रील को व्यू पाने में ज़्यादा समय लगे, लेकिन वे ज़्यादा लोकप्रिय हो सकती हैं.

कौन-सी चीज़ कारगर है, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए इनसाइट का उपयोग करें. आप अपने कंटेंट के एक्सपर्ट हैं. कोई नहीं जानता कि आपकी ऑडियंस को क्या चीज़ पसंद आती है और क्या चीज़ आपसे ज़्यादा उनका ध्यान आकर्षित करती है, इसलिए जो चीज़ अच्छा परफ़ॉर्म करती है उस पर ध्यान दें. आपकी ऑडियंस को क्या पसंद आ रहा है, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आप Instagram के Reels टैब में इनसाइट देख सकते हैं.

क्या आप Reels Play आज़माना चाहते हैं? यहाँ ज़्यादा जानें या अपने Instagram क्रिएटर या बिज़नेस अकाउंट के अकाउंट सेटिंग सेक्शन में जाकर देखें कि क्या आप Reels Play के लिए योग्य हैं.