पेश हैं जाने-माने तरीके: पर्सनलाइज़ की हुई ऐसी गाइडेंस, जिसकी मदद से आप क्रिएटर के तौर पर तरक्की हासिल कर सकते हैं
1 अक्टूबर, 2024
क्रिएटर कोई भी बन सकता है, लेकिन क्रिएटर के तौर पर सफल होने के लिए मेहनत, समय और सही जानकारी का होना ज़रूरी है. यही वजह है कि हम जाने-माने तरीके को पेश करने के लिए उत्साहित हैं. यह ऐप में मौजूद हमारी नई डेस्टिनेशन है, जो आपको जाने-माने तरीके, पर्सनलाइज़ किए गए सुझाव और जानकारी देने वाली रील्स के ज़रिए गाइड करती है. इसकी मदद से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप Instagram पर अपनी ऑडियंस को कैसे बढ़ाएँ और अपने कंटेंट को कैसे शानदार बनाएँ.
यहाँ से आप क्रिएशन, एंगेजमेंट, पहुँच, मॉनेटाइज़ेशन और गाइडलाइन जैसे विषयों से जुड़े जाने-माने तरीके देख सकते हैं. कितनी बार पोस्ट करें, फ़ोटो के ज़रिए किस तरह ध्यान आकर्षित करें और आपकी रील्स कितनी अवधि की होनी चाहिए जैसी चीज़ों से जुड़ी कंटेंट क्रिएशन इनसाइट पाने के लिए "क्रिएशन" सेक्शन देखें.
इसके अलावा, हम आपको यह बताने के लिए पर्सनलाइज़ किए हुए सुझाव देते हैं कि हर विषय में आपका अकाउंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है.
आखिर में, अगर आप हमारे जाने-माने तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के इच्छुक हैं, तो हमारी रील्स देखें, ताकि आप ऐप से बाहर जाए बिना ही, हमसे और भी ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकें. हमने अपने कुछ पसंदीदा क्रिएटर्स को अपने अनुभव बताने और इससे जुड़ी इनसाइट देने के लिए कहा है कि उन्होंने किस तरह Instagram पर खुद को आगे बढ़ाया और सफलता हासिल की.
हम अपने ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड में जाने-माने तरीके उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए हम इस डेस्टिनेशन को अपने लेटेस्ट रिसोर्स के साथ अपडेट करेंगे. ऐसे लोग जो Instagram के अन्य सभी फ़ीचर्स के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, वे हमारी वेबसाइट क्रिएटर्स के लिए Instagram देख सकते हैं.