सभी के पास कहने के लिए कुछ न कुछ होता है. अपने दिल की बात Threads पर कहें.

हमारा मिशन ऐसे विचारों को प्रेरित करना है, जो लोगों को एक-साथ जोड़ते हैं. Threads पर आप ये कर सकते हैं:

  • अपने विचार रख सकते हैं
  • अपने शौक के हिसाब से बातचीत में शामिल हो सकते हैं
  • अपनी कम्युनिटी से एंगेज कर सकते हैं और उसे बढ़ा सकते हैं

इन उपयोगी सुझावों की मदद से Threads से जुड़ी सभी ज़रूरी चीज़ें जानें और अपना अनुभव शानदार बनाएँ.

बनाएँ

क्या आप क्रिएशन से जुड़ी प्रेरणा पाना चाहते हैं?

Threads पर किसी प्रोफ़ेशनल की तरह पोस्ट करने के तरीकों से जुड़ी कुछ जानकारी पाने के लिए, सीधे 'अक्सर पूछे जाने वाले सवाल' और 'जाने-माने तरीके' के सेक्शन पर जाएँ.

शुरुआत करें

आपको चाहे प्रोफ़ाइल बनानी हो, लोगों को फ़ॉलो करना हो और नई बातचीत में शामिल होना हो, चलिए आपको Threads का सही तरीके से उपयोग करने के लिए तैयार करते हैं.

अपनी “फ़ॉलो कर रहे हैं” और “आपके लिए” फ़ीड के बारे में जानें

चाहे आप उन प्रोफ़ाइल को ढूँढ रहे हों, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या फिर नए विषयों या शौक से जुड़े थ्रेड पर बातचीत करने के लिए तैयार हों, Threads की मदद से, आप अपने विचार रख सकते हैं (या अपने व्यक्तित्व का दूसरा पहलू दिखा सकते हैं?)

सबको अपने आने की खबर दें

अपने पहले थ्रेड से ही माहौल बनाएँ और अपना व्यक्तित्व दिखाने के लिए इन बातों के बारे में सोचें:

  • आप Threads पर क्यों आए
  • आपके शौक क्या हैं
  • किस तरह की कम्युनिटी आपको अच्छी लगती हैं

यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • क्या मेरे अलावा भी किसी और को फ़ैंटेसी फ़िक्शन पसंद है? बुकथ्रेड्स 📚🤍
  • कन्या राशि की एक कन्या अपने 'वृषभ' के इंतज़ार में जॉडिएक थ्रेड्स ♍💜♉
  • पहाड़ों की गोद में एक राह की तलाश है. ताज़ा हवा. कच्चा रास्ता. नीला आसमान. खिलखिलाती धूप. रनिंगथ्रेड्स 🏃💨

अब जब आपको कुछ चीज़ें पता चल गई हैं, तो चलिए उन लोगों की कम्युनिटी के साथ बातचीत आगे बढ़ाते हैं, जो आपकी बात सुनने के लिए बेकरार हैं.

जितना मन चाहे उतनी बातें करें

Threads पर आप कई तरीकों से अपनी बात रख सकते हैं. टेक्स्ट, वॉइस, पोल जैसे कई अलग-अलग फ़ीचर की मदद से अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ.

बातचीत को आगे बढ़ाएँ और रुकने न दें

जवाबों और कोट वाली पोस्ट के ज़रिए, अपने पसंदीदा विषयों और कंटेंट को देखने के साथ-साथ आप अपने विचार और आइडिया अपनी कम्युनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं.

जवाब

जवाबों की मदद से बातचीत में शामिल अन्य लोग आपकी प्रोफ़ाइल डिस्कवर कर पाते हैं. अन्य प्रोफ़ाइल के साथ इंटरैक्ट करके आप नए कनेक्शन बना सकते हैं और नए फ़ॉलोअर भी पा सकते हैं!

रीपोस्ट करना

जब आप किसी थ्रेड को रीपोस्ट करते हैं, तो उस पोस्ट को आपकी ऑडियंस के साथ शेयर किया जाता है, जिससे उन्हें रिएक्शन देने के लिए कुछ नया और दिलचस्प कंटेंट मिलता है. कंटेंट रीपोस्ट करना, ऐसा नया नज़रिया पाने का बहुत आसान तरीका है जो शायद आपकी ऑडियंस को पसंद आ सकता है.

कोट वाली पोस्ट

यह एक तरह की रीपोस्ट होती है, जिसमें आप अपनी कोई बात जोड़ देते हैं. कोट वाली पोस्ट का उपयोग आम तौर पर तब किया जाता है जब कोई पोस्ट आपको पसंद आती है, जिसमें अच्छी जानकारी होती है या इतनी मज़ेदार होती है कि आप उसे अपनी बात के साथ शेयर करना चाहते हैं.

अपने दिल की बात रखें (अब कैरेक्टर लिमिट का कोई झंझट नहीं)

Threads पर, आप फ़ोटो और 5 मिनट तक के वीडियो के साथ अपने ज़्यादा आइडिया और शौक शेयर कर सकते हैं.

विषय टैग की मदद से अपनी पसंद के लोग ढूँढें

विषय टैग, हैशटैग की तरह काम करते हैं. इनमें एक टैग में कई शब्द हो सकते हैं और साथ ही, इमोजी जैसे स्पेशल कैरेक्टर भी हो सकते हैं.

अपने अनुभव को कंट्रोल करें

आपके पास ऐसे फ़ीचर मौजूद हैं जिनकी मदद से आप उन चीज़ों को सीमित कर सकते हैं जिन्हें आप देखना नहीं चाहते हैं और ऐसा परिवेश बना सकते हैं जहाँ आप ज़्यादा सहजता से अपनी बात रख सकें.

आसानी से ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन सुरक्षित रहें

छिपाए गए शब्द

आप अपनी फ़ीड और जवाब सेक्शन, दोनों में ऐसे सर्च रिज़ल्ट, प्रोफ़ाइल और जवाबों को छिपा सकते हैं जिनमें कुछ खास शब्द, वाक्यांश या इमोजी होती हैं. आप सेटिंग में जाकर अपनी खुद की लिस्ट बना सकते हैं और इसे आपके Instagram पर भी लागू कर दिया जाएगा.

छिपाए गए शब्द की फ़ोटो

डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लॉक किए गए अकाउंट

आपने अपने Instagram अकाउंट पर जिन प्रोफ़ाइल को ब्लॉक किया है, उन्हें Threads पर अपने आप ब्लॉक कर दिया जाएगा और जिन्हें आपने Threads पर ब्लॉक किया है, उन्हें Instagram पर अपने आप ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे, आपको वे अकाउंट फिर से ब्लॉक नहीं करने पड़ते, जिन्हें आप पहले ही ब्लॉक कर चुके हैं. अगर आप चाहें, तो सीधे Threads पर भी नई प्रोफ़ाइल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

पोस्ट की रिपोर्ट करें

आप जिस पोस्ट को रिपोर्ट करना चाहते हैं, उसके आगे तीन डॉट वाले मेनू पर टैप करें. मेनू खुलने के बाद, “रिपोर्ट करें” विकल्प पर टैप करें. आप प्रोफ़ाइल में जाकर और मेनू पर टैप करके भी किसी प्रोफ़ाइल को ब्लॉक कर सकते हैं. मेनू खुलने के बाद, “ब्लॉक करें” विकल्प पर टैप करें.

म्यूट या अनफ़ॉलो करें

किसी को म्यूट करने के लिए, थ्रेड पर सबसे ऊपर दाईं ओर 3 डॉट पर टैप करें. आप नोटिफ़िकेशन भी म्यूट कर सकते हैं (अगर आपका कंटेंट वायरल हो गया, तो यह फ़ीचर काम आ सकता है.)

वेब के लिए Threads

threads.net पर जाकर आप अपना अनुभव कस्टमाइज़ कर सकते हैं, ताकि आप आसानी से प्रेरणा देने वाला कंटेंट ढूँढ पाएँ और पूरे दिन अपना कंटेंट शेयर कर पाएँ. अपनी पसंदीदा सर्च, प्रोफ़ाइल, सेव की गई पोस्ट या नोटिफ़िकेशन के कॉलम पिन करें और रियल-टाइम में उनके अपडेट पाएँ.

threads.net के स्क्रीनशॉट

इनसाइट की मदद से अपनी पहुँच बढ़ाने का तरीका जानें

लोगों की नज़रों में आएँ

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जाने-माने तरीके

Threads का उपयोग करते समय, आप इन चीज़ों के आधार पर अपने अनुभव को पर्सनलाइज़ बना सकते हैं:

  • आपको पसंद आने वाला कंटेंट

    आपकी “लाइक” एक्टिविटी के आधार पर आपको ऐसा कंटेंट सुझाया जाता है, जो आपको पसंद आने वाले कंटेंट से मिलता-जुलता हो सकता है या जिसमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है.
  • आपको एंगेज करने वाला कंटेंट

    आप अपनी 'आपके लिए' फ़ीड में जो देखते हैं, वह कई सिग्नलों के आधार पर आपके लिए पर्सनलाइज़ किया होता है, जैसे कि वे अकाउंट और पोस्ट, जिनके साथ Threads और Instagram दोनों पर आपने पहले इंटरैक्ट किया है.
  • वह कंटेंट, जिसे आप छिपाते हैं

    आपकी "छिपाएँ" एक्टिविटी का उपयोग हमारे सिस्टम को यह सिखाने के लिए किया जाता है कि वह आपको ऐसा कंटेंट कम दिखाए, जो आपके द्वारा छिपाए गए कंटेंट या जिसमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, उससे मिलता-जुलता हो.
  • ऐसी प्रोफ़ाइल जिन पर आप क्लिक करते हैं या फ़ॉलो करते हैं

    इससे यह तय होता है कि फ़ीड में आपको किस कंटेंट या ऑथर का सुझाव दिया जाएगा, ताकि आप अपनी फ़ीड में एंगेज करें और आपकी दिलचस्पी बनी रहे.
  • ऐसी प्रोफ़ाइल, जिन्हें आप म्यूट, ब्लॉक करते हैं या जिनकी रिपोर्ट करते हैं

    हम आपको ऐसे ऑथर का कोई भी कंटेंट नहीं दिखाएँगे, जिन्हें आपने म्यूट या ब्लॉक किया है. इसके अलावा, हमारा सिस्टम आपको ऐसे ऑथर द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट से मिलता-जुलता कम कंटेंट दिखाएगा जिसे आपने म्यूट, ब्लॉक किया है या जिसकी रिपोर्ट की है.

कई चीज़ों की वजह से आपके कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूशन कम हो सकता है, जैसे कि ऐसा कंटेंट शेयर करना जिसका हम सुझाव नहीं देते हैं या जो ओरिजनल नहीं है.

  • ऐसा कंटेंट पोस्ट करना जिसका सुझाव हम नहीं देते:

    बेशक, हम आपकी बात सुनना चाहते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें कि इससे हमारी सुझाव देने से जुड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन न हो, जैसे कि ऐसा कंटेंट जिसके बारे में ज़्यादातर यूज़र्स हमें बताते हैं कि वह उन्हें पसंद नहीं आता, जिसमें क्लिकबेट, एंगेजमेंट बेट शामिल है या जो किसी कॉन्टेस्ट या गिवअवे को प्रमोट करता है.
  • ऐसा कंटेंट, जो ओरिजनल नहीं है

    हम Threads पर लोगों को ओरिजनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि उन्हें बेहतरीन पहुँच और डिस्ट्रिब्यूशन मिल सके. ओरिजनल कंटेंट बनाने में बहुत समय और मेहनत लगती है, इसलिए हमारा मानना है कि जो क्रिएटर ऐसा कंटेंट बनाते हैं, उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए. भले ही, वह कंटेंट Threads पर किसी अन्य अकाउंट की ओर से रीपोस्ट किया गया हो. ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जो आपके और आपके फ़ॉलोअर्स के लिए एंगेज करने वाला व क्रिएटिव हो.
  • कंटेंट शेयर करने की फ़्रीक्वेंसी ज़्यादा रखें

    पोस्ट की फ़्रीक्वेंसी ज़्यादा होने का मतलब है कि हर पोस्ट पर व्यू ज़्यादा आएँगे, इसलिए हमारा सुझाव है कि हर हफ़्ते कम से कम दो से पाँच पोस्ट डालें.¹ यह मन में यूँ ही आया कोई खयाल, किसी मुद्दे पर राय, कमाल का आइडिया या कोई चुटकुला, कुछ भी हो सकता है. हँसी-मज़ाक वाला कंटेंट Threads पर ज़्यादा देखा जाता है¹, इसलिए बिंदास पोस्ट करें!
  • अन्य थ्रेड का जवाब दें

    नज़रिया: आप चैट में शामिल हो चुके हैं. किसी के थ्रेड का जवाब देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपना ओरिजनल कंटेंट पोस्ट करना. Threads पर आने वाले व्यू में से लगभग आधे जवाबों से आते हैं और लोग ऐसे जवाबों को पढ़ने में समय बिताते हैं, जो उन्हें दिलचस्प लगते हैं.
  • अपनी ऑडियंस से तब मिलें, जब वह एक्टिव होती है

    Threads पर पोस्ट किए गए अपने कंटेंट की पुरानी परफ़ॉर्मेंस देखें और पता लगाएँ कि क्या हफ़्ते के किसी खास दिन कंटेंट पर ज़्यादा व्यू, लाइक या जवाब आते हैं. उदाहरण के लिए, वीकेंड में ज़्यादा कंटेंट पोस्ट करने से एंगेजमेंट बेहतर हो सकती है.¹
  • जिस काम में माहिर हैं, वह करें

    आप जैसे हैं, खुद को वैसा ही दिखाएँ और अपनी पसंद की चीज़ें शेयर करें. फिर आपको चाहे किताबों, फ़ोटोग्राफ़ी, फ़ैशन, घूमने का शौक हो या किसी और चीज़ का - किसी विषय के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए अपना अलग नज़रिया शेयर करें.
  • ट्रेंड के साथ जाएँ

    ट्रेंड पर नज़र रखें और वर्तमान में हो रही चीज़ों पर अपनी राय शेयर करें, जो शायद आपकी ऑडियंस के दिमाग में सबसे ऊपर होंगी. लोकप्रिय टैग अक्सर मौजूदा ईवेंट और पॉप कल्चर से जुड़े होते हैं, जैसे कि खेलकूद के ईवेंट, म्यूज़िक या टीवी शो.
  • सीधा सा जवाब है: आपकी मर्ज़ी है - मगर टेक्स्ट हमेशा शामिल करें! ऐसी वीडियो, फ़ोटो और कैरोसल पोस्ट जिनमें टेक्स्ट भी होता है, वे बिना टेक्स्ट वाली पोस्ट के मुकाबले बेहतर परफ़ॉर्म करती हैं.¹
  • सफल क्रिएटर मिक्स करके कंटेंट पोस्ट करते हैं, जिसमें सिर्फ़ टेक्स्ट वाली पोस्ट और फ़ोटो व वीडियो वाली पोस्ट शामिल होती हैं. किसी विचार या कहानी को फ़ोटो, वीडियो, पोल, वॉइस या फिर किसी मीम के साथ पोस्ट करके देखें. आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है, मगर चुनना आपको ही होगा.
  • अपनी पोस्ट में प्रासंगिक विषय टैग जोड़कर आप ऐसे ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं जिन्हें खास तौर पर उस विषय में दिलचस्पी है. उदाहरण के लिए, ऐसे लोग जो किसी पोस्ट से समान टैग पर टैप करते हैं या कीवर्ड सर्च करके अपने शौक से मिलती-जुलती चीज़ें ढूँढते हैं.
  • Threads पर ऐसे कंटेंट का सुझाव दिए जाने की संभावना ज़्यादा होती है, जो लोगों को बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह महत्वपूर्ण है कि आपका कंटेंट प्रामाणिक हो, आपको व आपके शौक को दर्शाता हो और लोग उससे जुड़ा हुआ महसूस करें.
  • उदाहरण के लिए, अपनी पसंद के किसी विषय पर अपनी राय रखना और उसके बाद कोई सवाल पूछना या उस राय से जुड़ी हुई अपनी निजी कहानी बताना Threads पर अपनी ऑडियंस को एंगेज करने का अच्छा तरीका है. इसे आनंद लेकर करें और अपनी क्रिएटिव साइड सामने लाएँ!
  • अपनी पोस्ट में प्रासंगिक विषय टैग जोड़कर आप ऐसे ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं जिन्हें खास तौर पर उस विषय में दिलचस्पी है. उदाहरण के लिए, ऐसे लोग जो किसी पोस्ट से समान टैग पर टैप करते हैं या कीवर्ड सर्च करके अपने शौक से मिलती-जुलती चीज़ें ढूँढते हैं.
  • सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले क्रिएटर Threads पर ओरिजनल कंटेंट पोस्ट करते हैं. अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो Instagram या Facebook से कंटेंट क्रॉस पोस्ट करने में कोई नुकसान नहीं है, लेकिन खास तौर पर Threads के लिए टेक्स्ट वाला कंटेंट बनाना अपने फ़ॉलोअर्स को एंगेज करने, आगे बढ़ने और नई ऑडियंस तक पहुँचने का बेहतर तरीका है.

¹ दुनिया भर के Threads क्रिएटर्स के बीच 2024 की पहली छमाही में 30 दिनों की अवधि के दौरान किए गए इंटरनल एनालिसिस के आधार पर.

अलग पहचान बनाने वाले क्रिएटर के उदाहरण

अगर आप थोड़ा और प्रेरित होना चाहते हैं, तो इन क्रिएटर के उदाहरण देखें, जिन्हें जाने-माने तरीकों का उपयोग करने पर खूब पसंद किया गया है.

Threads पर इन सुझावों और जाने-माने तरीकों को अपनाएँ